Hindi Newsबिहार न्यूज़मुजफ्फरपुरBihar University Announces M Ed Entrance Exam Results Only 77 Pass Out of 389

एमएड प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी, सिर्फ 77 पास

मुजफ्फरपुर, बीआरएबीयू में एमएड प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी किया गया है। 389 छात्रों ने परीक्षा दी, जिनमें से केवल 77 पास हुए हैं। तीन कॉलेजों में 150 सीटें हैं, लेकिन कम छात्रों के पास होने से लगभग...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरMon, 28 Oct 2024 08:10 PM
share Share

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू में सोमवार को एमएड प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया। सिर्फ 77 छात्र पास हुए हैं। 389 छात्रों ने परीक्षा दी थी। एमएड के लिए बीआरएबीयू में तीन कॉलेज हैं। तीनों कॉलेजों में एमएड के लिए 150 सीटें हैं। कम छात्रों के पास होने से एमएड में लगभग आधी सीटें खाली रह जाएंगी। एमएड में दाखिला कब से होगा, इसकी सूचना विवि ने अभी जारी नहीं की है। रोस्टर के अनुसार छात्रों का दाखिला लिया जाएगा।

उधर, दो वर्षीय बीएड की खाली बची सीटों के लिए नई मेरिट लिस्ट भी सोमवार को जारी कर दी गई। नोडल अफसर प्रो. राजीव झा ने बताया कि नई मेरिट लिस्ट में 51 छात्रों के नाम हैं। मेरिट लिस्ट निकालने के बाद पुलिस की तैनाती में छात्रों का दाखिला लिया गया। नोडल अफसर ने बताया कि मिथिला विश्वविद्यालय के निर्देश के अनुसार सोमवार और मंगलवार को बीएड में दाखिला लिया जाएगा। चार दिन पहले जारी मेरिट लिस्ट में कई छात्रों ने गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए हंगामा किया था। इसके बाद मेरिट लिस्ट रद्द कर दी गई थी। पुरानी मेरिट लिस्ट में एक ही छात्र का नाम दो कालेजों में दिखाया गया था। छात्रों के हंगामे के बाद बिहार विवि के कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय ने मिथिला विवि के सहयोग से नई मेरिट लिस्ट जारी की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें