बीएड कॉलेजों में होगी प्राध्यापकों की नियुक्ति
मुजफ्फरपुर में बीआरएबीयू के तहत बीएड कॉलेजों में प्राध्यापकों की बहाली की जाएगी। एनसीटीई के निर्देश पर बिहार विवि ने रिक्तियां जारी की हैं। आवेदकों को 28 जनवरी तक अपने शैक्षिक दस्तावेज ईमेल के माध्यम...
मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू के तहत आने वाले बीएड कॉलेजों में प्राध्यापकों की बहाली होगी। एनसीटीई के निर्देश पर बिहार विवि प्रशासन ने इसके लिए रिक्तियां जारी की हैं। 28 जनवरी तक आवेदक को अपने सारे शैक्षिक दस्तावेज विवि को ईमेल के जरिये भेज देने हैं। निकाली गई रिक्तियों में एलएनडी कॉलेज में विभागाध्यक्ष पद के लिए एक सीट, शिक्षा शास्त्र के शिक्षक की तीन सीट, एलएन कॉलेज भगवानपुर में शिक्षा शास्त्र के शिक्षक पद के लिए तीन सीट, पेडागोगी ऑफ मैथ के लिए दो सीट, एलएनडी कॉलेज में पेडागोगी ऑफ मैथ विषय के लिए एक सीट, सीएन कॉलेज साहेबगंज में इसी विषय के लिए दो और टीपी वर्मा कॉलेज में एक सीट, पेडागोगी ऑफ साइंस विषय के लिए एलएनडी कॉलेज में दो सीट, एलएन कॉलेज भगवानपुर और सीएन कॉलेज में एक एक सीट, पेडागोगी ऑफ सोशल साइंस में एलएनडी कॉलेज में एक सीट, टीपी वर्मा कॉलेज में एक सीट, पेडागोगी ऑफ लैंगवेज में एलएन कॉलेज भगवानपुर में दो, सीएन कॉलेज साहेबगंज में एक, हेल्थ एंड फिजिकल एजुकेशन में सीएन कॉलेज साहेबगंज और एलएनडी कॉलेज में एक-एक सीट, संगीत, ड्रामा और कला के विषय में सीएन कॉलेज साहेबगंज में एक सीट पर नियुक्ति होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।