बिहार की हरी सब्जी दुबई भेजी जाएगी : मंत्री
मुजफ्फरपुर के सर्किट हाउस में सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार ने बताया कि बिहार की हरी सब्जियों को दुबई भेजा जाएगा। दुबई के कारोबारियों ने इसकी इच्छा जताई है। इसके लिए कोल्ड स्टोरेज और गोदाम का निर्माण...
मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। सर्किट हाउस में शनिवार को सहकारिता विभाग के मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि बिहार की हरी सब्जी दुबई भेजी जाएगी। दुबई के कारोबारियों ने इसकी इच्छा जताई है। बिहार आकर उनलोगों ने हरी सब्जी के बाजार और गुणवत्ता को देखा भी है। आने वाले दिनों में वह अपनी टीम के साथ दुबई जाएंगे। उनके साथ बैठक कर पूरी रणनीति तैयार करेंगे।
उन्होंने कहा कि कंफेड की तर्ज पर हरी सब्जियों को संरक्षित रखने के लिए 10 मीट्रिक टन क्षमता का कोल्ड स्टोरेज और 20 मीट्रिक टन क्षमता के साधारण गोदाम का निर्माण कराया जाएगा। इसे लेकर विभाग एक मोबाइल एप भी विकसित कर रहा है। इससे सब्जी की उपलब्धता और इसके बाजार की जानकारी किसानों को मिलेगी। कहा कि धान अधिप्राप्ति की गति को बढ़ाया जाएगा। पैक्स चुनाव को लेकर इसकी रफ्तार कम हो गयी थी। 48 घंटे में किसानों को भुगतान करने का भी निर्देश अधिकारियों को दिया गया है। न्यूनतम समर्थन मूल्य में भी वृद्धि की जा चुकी है।
इससे पूर्व मंत्री ने विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की। इसमें आरसीसीएफ मुजफ्फरपुर कुमार गणेश, डीएफओ वैशाली अमित कुमार, संयुक्त निबंधक तिरहुत प्रमंडल रामनरेश पांडे, जिला अंकेक्षण पदाधिकारी मनोज कुमार, सहायक निबंधक राजीव कुमार, प्रबंध निदेशक मुजफ्फरपुर सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक श्रुति कुमारी, प्रदेश महामंत्री बिहार बीजेपी राजेश वर्मा, नीलम सहनी, हरिमोहन चौधरी व अन्य उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।