शिक्षकों को कालबद्ध प्रोन्नति देने की मांग
बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ मुजफ्फरपुर के शिष्टमंडल ने डीएम से मिलकर 12 वर्ष की सेवा के बाद स्नातक ग्रेड में कालबद्ध प्रोन्नति की मांग की। जिला अध्यक्ष जितेंद्र कुमार यादव ने अन्य जिलों के पत्रों...
मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ मुजफ्फरपुर का एक शिष्टमंडल जिला अध्यक्ष जितेंद्र कुमार यादव के नेतृत्व में बुधवार को डीएम से मिला। शिष्टमंडल ने डीएम को बताया कि शिक्षा विभाग की अधिसूचना संख्या 709 की कंडिका 16 (2) में शिक्षक पद पर 12 वर्ष की सेवा के बाद अगले वेतनमान में स्नातक ग्रेड में कालबद्ध प्रोन्नति का प्रावधान है।
प्राथमिक शिक्षा निदेशक द्वारा निर्गत पत्र एवं अन्य जिलों द्वारा निर्गत पत्रों को डीएम के समक्ष रखते हुए जिला अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने मुजफ्फरपुर जिले में भी बहुप्रतीक्षित कालबद्ध प्रोन्नति का पत्र निर्गत करने का अनुरोध किया। शिष्टमंडल में वरीय जिला उपाध्यक्ष श्रीकांत राय, जिला संगठन सचिव राजेश कुमार राय, जिला उपाध्यक्ष पंकज कुमार, जिला कार्यालय सचिव विद्यानंद कुमार, सरैया प्रखंड अध्यक्ष प्रियदर्शी कुमार पासवान, मीनापुर प्रखंड अध्यक्ष राकेश कुमार शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।