Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsBihar Students Observe Livelihood Management at Jeevika Institution

जीविका दीदियों के कार्यकलापों को जाना मैनेजमेंट के छात्रों ने

मुजफ्फरपुर में ललित नारायण मिश्र मैनेजमेंट कॉलेज पटना के 45 छात्रों की टीम ने जीविका संस्थान का दौरा किया। छात्रों ने सशक्त बिहार की तस्वीर को देखा, जहां कम पढ़ी-लिखी महिलाएं लघु उद्योगों में सफलता...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSat, 22 Feb 2025 11:47 PM
share Share
Follow Us on
जीविका दीदियों के कार्यकलापों को जाना मैनेजमेंट के छात्रों ने

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत संचालित जीविका संस्थान में ललित नारायण मिश्र मैनेजमेंट कॉलेज पटना के छात्र-छात्राओं की एक टीम शनिवार को जीविका दीदियों के मैनेजमेंट को समझने पहुंची। मुजफ्फरपुर में जीविका के कार्यों को देखने देश विदेश से अधिकारी और छात्र आते रहते हैं। इसी कड़ी में पटना से 45 छात्रों की एक टीम जीविका द्वारा संचालित संकुल स्तरीय संघ, समूह की गतिविधि और मशरूम क्लस्टर के साथ ही बैग क्लस्टर के क्रियाकलापों को देखने पहुंची।

छात्रों ने कहा कि कम पढ़ी-लिखी महिलाएं आज सशक्त बिहार की तस्वीर बनकर उभर रही हैं। हमलोग मैनेजमेंट की पढ़ाई पढ़ रहे हैं, लेकिन यहां आकर ऐसा लगा कि अनुभव के साथ ही अगर किसी को जिम्मेदारी दी जाए और प्रशिक्षित किया जाए तो वह बिहार की आर्थिक और सामाजिक तस्वीर आसानी से बदल सकता है। जीविका में यह देखने को हमें मिला। बैग क्लस्टर में दीदियों का हुनर देखकर छात्रों ने कहा कि बिहार में लघु उद्योगों को बढ़ावा देना कारगर साबित हो रहा है। बिहार सरकार की योजनाओं का काफी अच्छे से जीविका दीदी को लाभ मिल रहा है।

इससे पहले संगम संकुल स्तरीय संघ में सभी का स्वागत करते हुए डीपीएम अनीशा ने जीविका समूहों की प्रमुख गतिविधियों से सभी को अवगत कराया। उसके बाद मशरूम क्लस्टर में अत्याधुनिक तरीके से हो रहे मशरूम उत्पादन को भी छात्रों की टीम ने देखा। इस दौरान कम्युनिकेशन मैनेजर राजीव रंजन समेत दीदियां मौजूद थीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें