चार वर्षीय बीएड को लेकर परीक्षा नियंत्रक से मिला छात्र संघ
बिहार छात्र संघ से जुड़े छात्रों ने चार वर्षीय बीएड परीक्षा कार्यक्रम जारी करने की मांग को लेकर परीक्षा नियंत्रक से मुलाकात की और प्रदर्शन किया। छात्रों ने सत्र 2021-25 से 2024-28 का परीक्षा शेड्यूल...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता बिहार छात्र संघ से जुड़े छात्रों ने बुधवार को चार वर्षयी बीएड का परीक्षा कार्यक्रम जारी करने की मांग को लेकर परीक्षा नियंत्रक से मुलाकात की। इस दौरान छात्रों ने प्रदर्शन भी किया। छात्रों ने सत्र 2021-25, 2022-26, 2023-27 और 2024-28 का परीक्षा शेड्यूल जारी करने की मांग की।
बिहार छात्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष करण सिंह ने कहा कि एक माह पहले बिहार छात्र संघ ने परीक्षा नियंत्रक को ज्ञापन सौंपा था। इस पर उन्होंने आश्वासन दिया था कि जल्द परीक्षा शेड्यूल जारी होगा। इसके बावजूद अभी तक शेड्यूल जारी नहीं किया गया। इसको लेकर आंदोलन किया गया। छात्र नेता विवेक पटेल ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर परीक्षा शेड्यूल जारी नहीं किया गया तो अनिश्चितकालीन आंदोलन किया जाएगा। मौके पर आशीष बिहारी, उज्ज्वल, अनुपम, शिवम, नीरज, अभिषेक, चंदन, पंकज, मंटू, सृष्टि, खुशी, आशेश्वर, दीपक, विक्रम, मो. इकरम, मो. शकील, रोहित अंकेश एवं अन्य छात्र थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।