Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsBihar STF Arrests Wanted Hardcore Naxalite Devendra Sahni in Muzaffarpur

हार्डकोर नक्सली देवेंद्र सहनी शिवहर में गिरफ्तार

बिहार एसटीएफ ने शनिवार को मुजफ्फरपुर के औरा मलिकाना गांव में वांटेड नक्सली देवेंद्र सहनी को गिरफ्तार किया। वह पिछले 10 वर्षों से फरार था और उसके खिलाफ कई गंभीर मामले दर्ज हैं। इसके अलावा, डकैती के...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSat, 30 Nov 2024 10:21 PM
share Share
Follow Us on

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बिहार एसटीएफ ने शनिवार को शिवहर के तरियानी थाना क्षेत्र के औरा मलिकाना गांव में छापेमारी कर वांटेड हार्डकोर नक्सली देवेंद्र सहनी उर्फ रत्नाकर को गिरफ्तार किया है। वह मुजफ्फरपुर के सिवाईपट्टी में लेवी कांड में बीते 10 वर्षों से फरार चल रहा था। उसके औरा मलिकाना गांव स्थित अपने घर पर होने की सूचना बिहार एसटीएफ को मिली थी। इसके बाद घेराबंदी कर उसे दबोचा गया। उसके विरुद्ध शिवहर, मुजफ्फरपुर एवं मोतिहारी जिले के कई थानों में हत्या, चोरी, डकैती, रंगदारी आर्म्स एक्ट सहित 15 से अधिक नक्सल कांड दर्ज हैं।

ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने बताया कि वर्ष 2014 में 26 अप्रैल को लेवी वसूली मामले में सिवाईपट्टी थाना एफआईआर दर्ज की गई थी। इस मामले में पुलिस टीम ने उसके एक रिश्तेदार के घर धपहर गांव में छापेमारी की थी। जहां से लेवी में वसूली के करीब पांच लाख रुपये जब्त किए गए थे। इसी मामले को लेकर दर्ज की गई एफआईआर में देवेंद्र सहनी नामजद आरोपित बनाया गया था। इसके अलावा उसके खिलाफ दर्ज अन्य मामलों की भी जानकारी सभी थानों से ली जा रही है। जिन कांडों में वह वांटेड चल रहा होगा, उसमें न्यायिक रिमांड कराया जाएगा।

डकैती कांडों का वांटेड भुजुंगी सहनी गिरफ्तार :

मुजफ्फरपुर और सीतामढ़ी में कई डकैती कांडों को अंजाम देने वाले वांटेड भुजुंगी सहनी को बिहार एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है। भुजुंगी कांटी थाना के कलवारी फतेहपुर गांव का निवासी है। उसकी गिरफ्तारी कांटी से की गई है। हाल में डकैती के कई कांडों में पुलिस टीम भुजुंगी की संलिप्तता के बिंदू पर जांच कर रही थी। बिहार एसटीएफ को उसके घर पर पहुंचने की सूचना मिली। इसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें