व्यवसायी की हत्या की साजिश रचते करजा में शूटर गिरफ्तार
बिहार एसटीएफ ने मुजफ्फरपुर के टॉप टेन वांटेड शूटर सुबोध महतो को करजा से गिरफ्तार किया है। वह अपने गांव के एक व्यवसायी की हत्या की साजिश कर रहा था। महतो मंसूरपुर चमरुआ निवासी शिवमंगल पासवान की हत्या...
मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। व्यवसायी की हत्या की साजिश रचते हुए एक शार्प शूटर सुबोध महतो को बिहार एसटीएफ ने करजा से गिरफ्तार किया है। इसका नाम मुजफ्फरपुर के टॉप टेन वांटेड की सूची में शामिल है। वह अपने गांव के एक व्यवसायी की हत्या की साजिश रच रहा था। इसकी सूचना बिहार एसटीएफ को हुई, जिसके बाद उसे खलील गांव के पास घेराबंदी कर दबोचा गया।
बिहार एसटीएफ की ओर से बताया गया कि शूटर सुबोध महतो मंसूरपुर चमरुआ निवासी शिवमंगल पासवान की हत्या में शामिल था। इसको लेकर करजा थाने में बीते 10 जनवरी को उसपर एफआईआर दर्ज की गई थी। फरार रहते हुए उसने खलीलपुर गांव में व्यवसायी सह प्रॉपर्टी डीलर की हत्या की साजिश रची। एसटीएफ की ओर से बताया गया कि सुबोध महतो पटना, वैशाली और मुजफ्फरपुर जिले के कई थानों में लूट, हत्या, डकैती और आर्म्स एक्ट के केस में भी वांटेड चल रहा था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।