विक्की तिवारी का करीबी अवैध पिस्टल के साथ गिरफ्तार
- विक्की के करीबी मुकेश को बिहार एसटीएफ ने भोजपुर में किया गिरफ्तार - मुकेश

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। मुजफ्फरपुर में वांटेड भोजपुर के कुख्यात हथियार तस्कर विक्की तिवारी के करीबी मुकेश सिंह को बिहार एसटीएफ ने फर्जी आर्म्स लाइसेंस और पिस्टल व गोलियों के साथ गिरफ्तार किया है। भोजपुर के शाहपुर थाना के वारिशवन निवासी विक्की तिवारी सूबे में फर्जी आर्म्स लाइसेंस पर ऑर्डिनेंस फैक्ट्री से बनी पिस्टल व गोलियों का अवैध कारोबार का बड़ा नेटवर्क चलाता है।
इससे लिए गए फर्जी लाइसेंस पर खरीदी गई पिस्टल व गोलियों के साथ दो बॉडीगार्ड भोजपुर के टीकापुर निवासी मुन्ना राय और रोहतास के कछवा थाना के मंगराव निवासी धनंजय चौबे को गिरफ्तार किया गया था। दोनों भगवानपुर स्थित एक वाहन एजेंसी के संचालक के प्राइवेट बॉडीगार्ड थे। दोनों के पास से 7.65 बोर की दो पिस्टल और 27 गोलियां जब्त की गई थी। मुकेश सिंह को मुजफ्फरपुर पुलिस रिमांड पर लेकर विक्की तिवारी के ठिकाने की जानकारी लेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।