सर्वर डाउन, अस्पतालों में होगी दवा की किल्लत
बीएमएसआईसीएल का सर्वर डाउन होने के कारण राज्यभर के अस्पतालों में दवा का इंडेंट नहीं हो सका। अस्पतालों को दवाओं की मांग 1 से 10 जनवरी तक ऑनलाइन भेजनी थी, लेकिन सर्वर फेल हो गया। इससे एसकेएमसीएच से लेकर...
मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीएमएसआईसीएल (बिहार मेडिकल सर्विसेज इंफ्रास्ट्रक्चर कॉरपोरेशन लिमिटेड) का सर्वर डाउन होने से राज्यभर के कई अस्पताल वर्ष की पहली तिमाही के लिए दवा की मांग नहीं कर सके। मुजफ्फरपुर में मेडिकल कॉलेज से लेकर पीएचसी तक दवा का इंडेंट नहीं हो सका है।
स्वास्थ्य विभाग के निर्देश के अनुसार, अस्पतालों को दवा का इंडेंट बीएमएसआईसीएल की वेबसाइट पर ऑनलाइन भेजना है। दवाओं का इंडेंट एक से 10 जनवरी तक किया जाना था, लेकिन कई अस्पतालों में आठ जनवरी से इंडेंट भरना शुरू किया। सूत्रों ने बताया कि एक साथ कई अस्पतालों से दवा के लिए आवेदन आने से बीएमएसआईसीएल के सर्वर ने काम करना बंद कर दिया। इससे दवाओं का इंडेंट नहीं हो सका। एचएमपीवीपी वायरस के लिए अस्पतालों से दवाओं का इंडेंट किया जाना था। सर्वर नहीं चलने से दस जनवरी को सुबह से शाम तक बीएमएसआईसीएल का पोर्टल नहीं खुल सका।
एसकेएमसीएच से लेकर पीएचसी तक होगी परेशानी :
स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बताया कि दवा का इंडेंट नहीं होने से एसकेएमसीएच से लेकर पीएचसी तक में दवा की परेशानी हो सकती है। खासकर एचएमपीवी वायरस को लेकर जो जरूरी दवाएं हैं अगर वे नहीं आएंगी तो जिले के अस्पतालों में इस वायरस के संदिग्ध मरीजों के इलाज में भी दिक्कत आ सकती है। एसकेएमसीएच से लगभग 200 तरीके की दवा का इंडेंट करने की कोशिश की जा रही है जो सर्वर डाउन होने से नहीं हो पा रही है। इसके अलावा पीएचसी से भी दवाओं का इंडेंट नहीं हो पा रहा है।
सर्वर फेल होने से बीएमएसआईसीएल बढ़ा सकती है तारीख
सर्वर फेल होने के कारण बीएमएसआईसीएल दवा इंडेंट करने की तारीख बढ़ा सकती है। विभागीय सूत्रों ने बताया कि 10 जनवरी की शाम तक सर्वर नहीं चला था इसलिए उम्मीद है कि दो दिन और तारीख बढ़ाई जाएगी। नियम के अनुसार जनवरी की दस तारीख तक अगर अस्पतालों ने दवा इंडेंट नहीं की तो फिर पोर्टल एक अप्रैल से ही खुलेगा।
सर्दी खांसी और बुखार की मंगाई जानी है दवा
अस्पतालों में एचएमपीवी वायरस को लेकर सर्दी-खांसी, बुखार और एंटीबायोटिक की दवा मंगानी है। इसके अलावा ऑक्सीजन मास्क, बाइपैप जैसी चीजें भी बीएमएसआईसीएल से मंगानी है। छह तारीख को सरकार से एचएमपीवी वायरस को लेकर आए पत्र के बाद अस्पतालों ने दवाओं की सूची तैयार कर इंडेंट करना शुरू किया। सर्दी-खांसी के अलावा विटामिन सी और मल्टीविटामिन की गोलियां भी अस्पतालों में मंगाई जानी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।