Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsBihar Introduces Yoga Teachers in B Ed Colleges with NCTE Proposal

बीएड कॉलेजों में तैयार होंगे योग के शिक्षक

एक्सक्लूसिव: -इंटीग्रेटेड बीएड के लिए एनसीटीई ने बनाया प्रस्ताव -सभी कॉलेजों में योग का शिक्षक

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरTue, 25 March 2025 05:08 PM
share Share
Follow Us on
बीएड कॉलेजों में तैयार होंगे योग के शिक्षक

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीएड कॉलेजों में योग शिक्षक भी तैयार किये जाएंगे। चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड में इस कोर्स को शुरू करने का प्रस्ताव एनसीटीई ने तैयार किया है और सभी विश्वविद्यालयों को भेजा है। अबतक बीएड कॉलेजों में योग विषय के लिए अलग से कोर्स नहीं चलता था।

बिहार विवि में बीएड कॉलेज के संचालक सतीश कुमार ने बताया कि प्रस्ताव तैयार होने के बाद जल्द ही एनसीटीई की तरफ से बीएड की पढ़ाई के लिए गजट भी आनेवाला है। अभी दो वर्षीय बीएड कॉलेज में योग की अलग से पढ़ाई नहीं होती है। एनसीटीई के नये प्रस्ताव में इंटीग्रेटेड बीएड कॉलेजों में योग के लिए अलग से शिक्षक रखने को कहा गया है। पूरे बिहार में चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड बीआरएबीयू के चार कॉलेजों में ही चल रहा है।

योग के साथ संस्कृत की अलग से पढ़ाई

इंटीग्रेटेड बीएड कॉलेजों में योग के साथ संस्कृत विषय की भी अलग से पढ़ाई होगी। जिन छात्रों को संस्कृत से बीएड करना होगा, उन्हें संस्कृत से बीएड की डिग्री दी जायेगी। बीएड कॉलेजों में यह भी पहलीबार शुरू किया जा रहा है। एनसीटीई ने अपने प्रस्ताव में सभी बीएड कॉलेजों में योग और संस्कृत विषय के शिक्षक को रखना अनिवार्य किया है। बिना इन दोनों विषयों के बीएड कॉलेजों की मान्यता पर तलवार लटक जायेगी।

आठ से कम सहायक प्राध्यापक हुए तो खत्म होगी मान्यता

चार वर्षीय और दो वर्षीय बीएड कॉलेजों में शिक्षकों की संख्या भी एनसीटीई ने तय कर दी है। सभी बीएड कॉलेजों को पेडागोगी पढ़ाने के लिए कम से कम आठ सहायक प्राध्यापक रखने होंगे, नहीं तो मान्यता खत्म कर दी जाएगी। इसके अलावा फाउंडेशन ऑफ एजुकेशन पढ़ाने के लिए दो सहायक प्राध्यापक रखने होंगे। 10 सहायक प्राध्यापकों के अलावा एक प्राध्यापक रखना होगा, जो विभागाध्यक्ष की भूमिका में होगा। बीएड कॉलेजों में फिजिकल एजुकेशन और आर्ट एजुकेशन के भी एक-एक शिक्षक रखने होंगे। बीएड के शिक्षकों के लिए नेट पास या पीएचडी की डिग्री अनिवार्य कर दी गई है।

बीएड कॉलेजों में फिजिकल एजुकेशन रूम अनिवार्य

एनसीटीई ने बीएड कॉलेजों के लिए तैयार किये गये प्रस्ताव में कहा है कि सभी बीएड कॉलेजों में फिजिकल एजुकेशन रूम अनिवार्य रूप से रहे। दो वर्षीय बीएड के साथ चार वर्षीय बीएड कॉलेजों में भी फिजिकल एजुकेशन रूम खोलने को कहा गया है। इस कमरे में छात्रों के लिए खेलकूद की गतविधियां कराई जाएंगी। खेल के सभी सामान इस कमरे में रखे जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें