Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsBihar Enhances Air Services to Attract Investors Amid Development Opportunities

लालू प्रसाद के कारण बिहार में हवाई सेवा के विस्तार में देरी : शाहनवाज

बिहार में निवेशकों की बढ़ती रुचि को देखते हुए हवाई सेवाओं को मजबूत किया जा रहा है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि पहले की सरकारों की विफलताओं के कारण हवाई अड्डों का विकास ठप...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 7 March 2025 05:31 AM
share Share
Follow Us on
लालू प्रसाद के कारण बिहार में हवाई सेवा के विस्तार में देरी : शाहनवाज

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। बिहार में निवेशकों की बढ़ती रुचि और विकास की असीम संभावनाओं को देखते हुए हवाई सेवाओं को और मजबूत किया जा रहा है। ताकि, अधिक से अधिक संख्या में उद्योग-धंधों को लगाने के लिए देसी-विदेशी निवेशकों को बुलाया जा सके। ये बातें गुरुवार को इमलीचट्टी जिला परिषद मार्केट स्थित भाजपा जिला कार्यालय में पूर्व केंद्रीय मंत्री सह पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही।

इस दौरान उन्होंने प्रदेश में हवाई सेवा के विस्तार में देरी के लिए पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार द्वारा शासित राजद शासन काल को दोषी ठहराया। कहा कि उनके नागरिक उड्डयन मंत्री रहते कई बार सूबे में मुजफ्फरपुर सहित अन्य जगहों पर हवाई अड्डों को विकसित करने की योजना बनाई गई। लेकिन, राजद सरकार ने न तो इसके लिए जमीन मुहैया कराई और न ही कोई प्रस्ताव दिया। साथ ही विधि व्यवस्था की बदतर हालात के कारण कोई निवेशक भी नहीं आना चाह रहा था। ऐसे में प्रदेश में हवाई अड्डों के विकास का काम ठप पड़ गया था। अब डबल इंजन की सरकार में इस काम को तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है। इस क्रम में प्रदेश में तीन ग्रीन फील्ड और सात ब्राउन फील्ड हवाई अड्डों को विकसित किया जा रहा है। इससे प्रदेश में पर्यटन और औद्योगिक क्षेत्र का विकास होगा। साथ ही रोजगार और प्रति व्यक्ति आय में भी काफी बढ़ोतरी होगी।

विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार ही होंगे एनडीए का चेहरा :

शाहनवाज ने कहा कि प्रदेश में आगे भी नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही एनडीए की सरकार बनाएगी। मुख्यमंत्री का चेहरा नीतीश कुमार ही होंगे। इससे सड़क और रेल के साथ हवाई सेवा को भी विकसित करने में भरपूर मदद मिलेगी। वहीं, प्रशांत किशोर की पार्टी को राजनीति का ककहरा सीखने की सलाह देते हुए कहा कि विधानसभा और विधान परिषद के लिए हुए उपचुनावों के नतीजों ने साबित कर दिया कि उनको अभी काफी मेहनत करनी होगी। मौके पर भाजपा पूर्वी जिलाध्यक्ष विवेक कुमार, पश्चिम जिलाध्यक्ष हरिमोहन चौधरी, ममता रानी, देवांशु किशोर, आशीष अग्रवाल, डॉ. साकेत शुभम ठाकुर आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें