इंजीनियरिंग विवि ने जारी किया पीएचडी प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट
बिहार इंजीनियरिंग विवि ने पीएचडी सत्र 2024-25 के लिए परीक्षा का रिजल्ट जारी किया है। इस परीक्षा में पूरे बिहार से मात्र 16 छात्र पास हुए हैं। 37 छात्रों ने आवेदन किया था, जिनमें से 13 छात्रों ने...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता बिहार इंजीनियरिंग विवि ने पीएचडी सत्र 2024-25 के लिए ली गई लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस परीक्षा को पूरे बिहार से सिर्फ 16 छात्रों ने ही पास किया है। बिहार इंजीनियरिंग विवि ने अपनी वेबसाइट पर रिजल्ट जारी किया है। परीक्षा में शामिल होने के लिए 37 छात्रों ने आवेदन किया था। इनमें से 13 छात्रों ने परीक्षा पास नहीं की है। बाकी आठ छात्र अनुपस्थित थे। इंजीनियरिंग विवि ने पहली बार बिहार में पीएचडी प्रवेश परीक्षा आयोजित की थी। सफल होने वाले छात्रों में 13 छात्र सिविल इंजीनियरिंग ब्रांच के, एक छात्र मैकेनिकल इंजीनियरिंग ब्रांच का, एक इलेक्ट्रिकल इंजीनियिरंग ब्रांच का और एक कंप्यूटर इंजीनरियरिंग ब्रांच का छात्र है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।