Hindi Newsबिहार न्यूज़मुजफ्फरपुरBihar Engineering Colleges Shift Exam Centers Students Must Go Elsewhere

इंजीनियरिंग कॉलेजों में अब होम सेंटर पर नहीं होगी परीक्षा

बिहार अभियंत्रण विश्वविद्यालय ने घोषणा की है कि अब सूबे के सभी इंजीनियरिंग कॉलेजों में छात्रों को होम सेंटर पर परीक्षा नहीं दी जाएगी। छात्रों को अब परीक्षा देने के लिए दूसरे सेंटर पर जाना होगा, जिसका...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरMon, 11 Nov 2024 09:21 PM
share Share

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एमआईटी सहित सूबे के सभी इंजीनियरिंग कॉलेजों में अब होम सेंटर पर छात्रों की परीक्षा नहीं होगी। बिहार अभियंत्रण विश्वविद्यालय ने इसकी अधिसूचना सोमवार को जारी की।

अधिसूचना में कहा गया है कि विवि की तरफ से अब जो परीक्षाएं आयोजित होंगी, उनमें छात्रों को दूसरे सेंटर पर जाकर परीक्षा देनी होगी। अब तक एमआईटी और दूसरे इंजीनियरिंग कॉलेजों में फाइनल परीक्षा में बाहर से एक्सटर्नल आते थे और छात्र कॉलेज में ही परीक्षा देते थे। हालांकि, विवि की तरफ से जारी अधिसूचना में यह नहीं बताया गया है कि किस कॉलेज का सेंटर कहां होगा। सूत्रों ने बताया कि परीक्षा के समय ही सेंटर जारी किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें