इंजीनियरिंग कॉलेजों में अब होम सेंटर पर नहीं होगी परीक्षा
बिहार अभियंत्रण विश्वविद्यालय ने घोषणा की है कि अब सूबे के सभी इंजीनियरिंग कॉलेजों में छात्रों को होम सेंटर पर परीक्षा नहीं दी जाएगी। छात्रों को अब परीक्षा देने के लिए दूसरे सेंटर पर जाना होगा, जिसका...
मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एमआईटी सहित सूबे के सभी इंजीनियरिंग कॉलेजों में अब होम सेंटर पर छात्रों की परीक्षा नहीं होगी। बिहार अभियंत्रण विश्वविद्यालय ने इसकी अधिसूचना सोमवार को जारी की।
अधिसूचना में कहा गया है कि विवि की तरफ से अब जो परीक्षाएं आयोजित होंगी, उनमें छात्रों को दूसरे सेंटर पर जाकर परीक्षा देनी होगी। अब तक एमआईटी और दूसरे इंजीनियरिंग कॉलेजों में फाइनल परीक्षा में बाहर से एक्सटर्नल आते थे और छात्र कॉलेज में ही परीक्षा देते थे। हालांकि, विवि की तरफ से जारी अधिसूचना में यह नहीं बताया गया है कि किस कॉलेज का सेंटर कहां होगा। सूत्रों ने बताया कि परीक्षा के समय ही सेंटर जारी किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।