बिहार चुनाव : वैशाली के अधीन पांच व मुजफ्फरपुर की छह विधानसभा क्षेत्रों में तीन व सात नवंबर को दो चरणों में होगा मतदान, जाने कौन-कौन से हैं
चुनाव आयोग की अधिसूचना के साथ ही जिले में चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है। शुक्रवार को जिला निर्वाची पदाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह व एसएसपी जयंतकांत ने संयुक्त प्रेस वार्ता में चुनाव कार्यक्रम की...
चुनाव आयोग की अधिसूचना के साथ ही जिले में चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है। शुक्रवार को जिला निर्वाची पदाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह व एसएसपी जयंतकांत ने संयुक्त प्रेस वार्ता में चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की। घोषणा के अनुसार जिले में विधानसभा चुनाव दूसरे व तीसरे चरण यानि तीन व सात नवम्बर को आयोजित किया जाएगा। दोनों अधिकारियों ने बताया कि फ्री व फेयर चुनाव की पूरी तैयारी कर ली गई है।
जिला निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि जिले में तीन नवम्बर को वैशाली लोकसभा क्षेत्र के अधीन आने वाले पांच विधानसभा क्षेत्र में चुनाव होगा। ये पांच प्रखंड मीनापुर, कांटी, बरूराज, पारू व साहेबगंज हैं। जबकि सात नवम्बर को मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र के अधीन आने वाले छह विधानसभा क्षेत्र में चुनाव होगा। ये विधानसभा क्षेत्र हैं गायघाट, औराई, बोचहां, सकरा, कुढ़नी व मुजफ्फरपुर।
20138 भवन में बनाए गए हैं 4694 मतदान केंद्र
जिला निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि जिले में चुनाव संपन्न कराने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। कुल 20138 भवनों में 4694 मतदान केंद्र बनाये गए हैं। जिले में मूल मतदान केंद्रों की संख्या 3225 है, जबकि कोविड-19 के तहत शेष 1496 सहायक मतदान केंद्र बनाये गए हैं। जिला निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि जिले के प्रत्येक बूथ पर मतदाताओं की औसत संख्या सात सौ है। उन्होंने कहा कि कोविड 19 को देखते हुए बूथों पर मतदाताओं की संख्या सीमित की गई है और चुनाव आयेाग ने बूथों की सूची का अनुमोदन भी कर दिया है।
3254380 मतदाता हैं 11 विधानसभा क्षेत्र में
जिला निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि इस बार चुनाव में कुल मतदाताओं की संख्या 3254380 है। इनमें 1728962 पुरुष मतदाता हैं, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 1525342 है। वहीं 76 थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या है। लिंगानुपात के संबंध में डीएम ने कहा कि पिछले चुनाव में जिले की मतदातासूची में लिंगानुपात 873 था जो इस चुनाव में बढ़कर 883 हो गया है। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में लिंगानुपात सुधारने में अधिकारियों ने बेहतर काम किया है और इसमें 10 फीसदी का सुधार लाने में कामयाबी मिली है।
तीन तरह के मतदाता करेंगे पोस्टल बैलेट का इस्तेमाल
जिला निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि इस चुनाव में तीन तरह के मतदाताओं को पोस्टल बैलेट के इस्तेमाल की अनुमति चुनाव आयेाग ने दी है। जिले के 22803 दिव्यांग मतदाता के अलावा 80 वर्ष के ऊपर के 44021 मतदाता मतदान के लिए पोस्टल बैलेट का इस्तेमाल कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव में पोस्टल बैलेट की सारी व्यवस्था की जा रही है। इनके अलावा कोरोना संक्रमित मरीज भी चाहें तो अपनी इच्छानुसार पोस्टल बैलेट का इस्तेमाल कर सकते हैं। निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि इपिक निर्माण में भी जिले ने उल्लेखनीय सफलता हासिल की है और जिले के शत प्रतिशत मतदाताओं को इपिक उपलब्ध करा दिया गया है।
कोविड सेफ्टी प्रोटोकॉल का होगा पालन
विधानसभा चुनाव के दौरान कोविड सेफ्टी प्रोटोकॉल के पालन के संबंध में उन्होंने बताया कि इसके लिए कई कदम उठाये गए हैं। चुनाव से एक दिन पहले सभी बूथों को सेनेटाईज किया जाएगा। इसके साथ ही मतदानकर्मियों को पर्याप्त संख्या में ग्लब्स, सेनेटाईजर, मास्क, पीपीई किट उपलब्ध कराये जायेंगे। मतदान के लिए सभी वोटर का मास्क में आना अनिवार्य है और सभी मतदाताओं की थर्मल स्क्रीनिंग भी की जाएगी। जिला निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि बूथ पर आने वा जाने के समय मतदाताओं को हाथ सैनेटाइज करने के लिए सैनेटाइजर की सुविधा उपलब्ध रहेगी। साथ ही बूथ पर पंक्ति के लिए प्रत्येक छह फीट पर घेरा बनाया जाएगा, जिसमें खड़े होकर मतदाता अपने बारी की प्रतीक्षा कर सकेंगे।
धनबल के इस्तेमाल की आंशका पर अलर्ट, अधिकारी तैनात
जिला निर्वाची अधिकारी ने बताया कि जिले के उन विधानसभा व बूथों का चुनाव कर लिया गया है, जो चुनाव खर्च की दृष्टि से संवेदनशील पाये गए हैं। इन इलाकों व बूथों की निगरानी के लिए पर्याप्त संख्या में अधिकारियों की तैनाती की गई है। इनमें प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में तीन फ्लाइंग स्क्वायड, व स्टैटिक सर्विलांस टीम का गठन शामिल है। उन्होंने कहा कि इन टीमों को अधिसूचना जारी होने के साथ ही शनिवार से एक्टिवेट कर दिया जाएगा और इसके लिए शनिवार को इनकी बैठक भी बुलायी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।