Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsBihar Education Minister Sunil Kumar Visits LS College to Enhance Academic Quality

शिक्षा मंत्री ने किया एलएस कॉलेज का दौरा

- निर्माण कार्य की स्वीकृति को प्राचार्य ने सौंपा स्मार पत्र - शिक्षा बोले-गुणवत्तापूर्ण

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSun, 24 Nov 2024 08:42 PM
share Share
Follow Us on

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने रविवार को एलएस कॉलेज का दौरा किया। शिक्षा मंत्री ने इस दौरान शैक्षणिक गुणवत्ता को सुनिश्चित करने के लिए कॉलेज के प्राचार्य प्रो. ओमप्रकाश राय के साथ विमर्श किया। इसके साथ ही मंत्री ने कॉलेज में चल रही शैक्षणिक गतिविधियों का जायजा लिया और छात्र-छात्राओं की शैक्षणिक और आधारभूत सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली।

इससे पहले कॉलेज पहुंचने पर प्राचार्य प्रो. ओमप्रकाश राय ने प्राचार्य ऑफिस में उनका औपचारिक स्वागत किया। प्राचार्य प्रो. राय ने शिक्षा विभाग द्वारा कॉलेज में की जा रही विभिन्न परियोजनाओं के लिए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया तथा वोकेशनल के लिए एक बिल्डिंग और स्टाफ क्वार्टर के निर्माण कार्य को स्वीकृति प्रदान करने को लेकर एक स्मार पत्र भी दिया। मौके पर बिहार सरकार के मंत्री जयंत राज, पूर्व मंत्री दुलारचंद गोस्वामी, कॉलेज के प्रो. गोपालजी, प्रो. राजीव झा, प्रो. शैलेन्द्र सिन्हा, प्रो. विजय कुमार, डॉ. राजीव कुमार, डॉ. शशिकांत पाण्डेय आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें