प्रजातंत्र की जननी वैशाली के विकास को एनडीए कृतसंकल्पित : सम्राट
गौरौल, हिंदुस्तान संवाददाता। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार के साथ प्रजातंत्र की
गौरौल, हिंदुस्तान संवाददाता। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार के साथ प्रजातंत्र की जननी वैशाली के विकास के लिए एनडीए सरकार कृतसंकल्पित है। गोरौल में कई उद्योग की स्थापना की गयी है। वे रविवार को भाजपा नेता शिवशंकर सिंह चौहान की दादी जयमंगल देवी के श्राद्धकर्म में शामिल होने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही।
पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि छोटी-से-छोटी जगहों पर औद्योगिक नगरी बन रही है, जिससे स्थानीय लोगों को लाभ मिल रहा है। इससे पहले गोरौल चौक पर वैशाली लोकसभा के संयोजक सीए अभिषेक राज के नेतृत्व में उपमुख्यमंत्री और पूर्व मंत्री का स्वागत किया गया। इस मौके पर भाजपा के वैशाली विधानसभा संयोजक अजीत पांडेय, भाजपा के गोरौल पश्चिमी मंडल अध्यक्ष सतीश कुमार श्रीवास्तव, पूर्वी अध्यक्ष अनिल सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष संजीव चौरसिया, पटेढ़ी बेलसर अध्यक्ष अजय कुशवाहा, पूर्व अध्यक्ष सोनू सिंह, महेश साह, समाजसेवी संतोष कुमार चौहान मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।