Hindi Newsबिहार न्यूज़मुजफ्फरपुरBihar Board to Honor District Topper Sushil Kumar on December 3

मैट्रिक टॉपर सुशील कुमार को बिहार बोर्ड करेगा सम्मानित

बिहार बोर्ड 3 दिसंबर को मैट्रिक में जिला टॉपर सुशील कुमार को सम्मानित करेगा। सुशील ने 479 अंक प्राप्त किए हैं। यह सम्मान मेधा दिवस पर दिया जाएगा, जो डॉ. राजेन्द्र प्रसाद के जन्मदिवस के अवसर पर मनाया...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरThu, 21 Nov 2024 10:18 PM
share Share

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। मैट्रिक में जिला टॉपर सुशील कुमार को सम्मानित किया जाएगा। तीन दिसंबर को बिहार बोर्ड उन्हें सम्मानित करेगा।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इसे लेकर मीनापुर के उत्क्रमित स्कूल रामपुर रतन चतुरसी के प्राचार्य को निर्देश दिया है। वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2024 में टॉप-10 स्थान प्राप्त करने वाले परीक्षार्थी को मेधा दिवस के अवसर पर पुरस्कृत किया जाएगा। वर्ष 2017 से प्रत्येक वर्ष तीन दिसंबर को देशरत्न डॉ. राजेन्द्र प्रसाद के जन्मदिवस को मेधा दिवस के रूप में मनाया जाता है।

छात्र सुशील कुमार को मैट्रिक में 479 अंक मिले थे। बेटे को यह सम्मान मिलने पर मां मीना देवी ने कहा कि बेटे ने हम सबको गौरान्वित किया है। बोर्ड ने निर्देश दिया है कि संबंधित विद्यार्थी को अपने एक अभिभावक के साथ दो दिसंबर को निबंधन कराने एवं परिचय पत्र प्राप्त करने के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति मुख्य भवन में उपस्थित होना है। डीईओ अजय कुमार सिंह ने कहा कि सुशील स्टेट टॉप-10 में था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें