Hindi Newsबिहार न्यूज़मुजफ्फरपुरBihar Board Regional Office Work Halted Candidates Face Frustration

बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय में काम बंद, हर दिन लौट रहे सैकड़ों अभ्यर्थी

बिहार बोर्ड का क्षेत्रीय कार्यालय मुजफ्फरपुर में कार्य बंद है, जिसके कारण सैकड़ों अभ्यर्थी निराश लौट रहे हैं। सुधार के लिए आए अभ्यर्थियों को पता चलता है कि काम नहीं हो रहा है। तकनीकी खराबी की वजह से...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरThu, 21 Nov 2024 09:22 PM
share Share

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बिहार बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय में काम बंद है। ऐसे में हर दिन सैकड़ों अभ्यर्थी निराश होकर लौट रहे हैं।

किसी को मैट्रिक में नाम सुधरवाना है तो किसी को पिता का नाम ठीक कराना है। किसी का 20 साल पहले का सर्टिफिकेट है तो किसी का 24 साल पहले का। मुजफ्फरपुर समेत छह जिलों के अभ्यर्थी हर दिन हलकान हो रहे हैं। कोई मोतिहारी से तो कोई वैशाली से आ रहे हैं। क्षेत्रीय कार्यालय में आने पर पता चलता है कि अभी यहां काम नहीं हो रहा है। गुरुवार को भी दर्जनों अभ्यर्थी देर शाम तक इंतजार करते रहे। कार्यालय के बाहर एक सूचना चिपका दी गई है कि अभी काम बाधित है, लेकिन यह नहीं बताया जा रहा है कि काम कब से शुरू होगा।

स्पेलिंग में गड़बड़ी के कारण नौकरी पर खतरा

वैशाली से आए राकेश ने बताया कि मेरे मैट्रिक के प्रमाणपत्र में राकेश के अंत में अतिरिक्त ए जोड़ दिया गया है। बताया गया कि क्षेत्रीय कार्यालय में आवेदन देने पर सुधार हो जाएगा। आज दूसरे दिन आया हूं, लेकिन आज भी खाली हाथ लौट रहा हूं। इसकी वजह से मेरी नौकरी पर खतरा है। पूर्वी चम्पारण से आई रूकमणी ने कहा कि इंटर सर्टिफिकेट में पिता के नाम में गबड़बड़ी कर दी गई है। इसमें सुधार के लिए चक्कर काट रही हूं। दर्जनों अभ्यर्थियों की यही पीड़ा थी।

डीएमएस-2 में खराबी के कारण चार दिनों से काम बाधित

निदेशक अजय कुमार ने कहा कि डीएमएस-2 में तकनीकी खराबी के कारण अभी काम बाधित है। तकनीकी टीम आई है और उसमें काम चल रहा है। चार दिनों से काम बाधित है। सुधार होते ही अभ्यर्थियों को सूचना दे दी जाएगी। अभ्यर्थी पटना जाकर काम करा सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें