चार वर्षीय बीएड की मेरिट लिस्ट जारी, 29 से दाखिला
मुजफ्फरपुर में बीआरएबीयू ने चार वर्षीय बीएड की मेरिट लिस्ट जारी की। 1196 छात्रों ने काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कराया, जिनमें से 513 पहुंचे। दाखिला 29 अक्टूबर से शुरू होगा। कॉलेजों को मेरिट लिस्ट...
मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू में चार वर्षीय बीएड की मेरिट लिस्ट शनिवार को जारी कर दी गई। नोडल अधिकारी प्रो. विनय शंकर राय ने लिस्ट जारी की। बीआरएबीयू के चार कॉलेजों में चार वर्षीय बीएड की पढ़ाई होती है।
चार वर्षीय बीएड के लिए 1196 छात्रों ने काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें 513 विद्यार्थी काउंसिलिंग के लिए पहुंचे थे। एलएन मिश्रा कॉलेज ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट में चार दिन तक छात्रों की काउंसिलिंग हुई थी। काउंसिलिंग के बाद छात्रों की मेरिट लिस्ट जारी की गई। काउंसिलिंग के बाद 29 अक्टूबर से चार वर्षीय बीएड में छात्रों का दाखिला लिया जाएगा। सभी कॉलेजों को मेरिट लिस्ट भेज दी गई है। 14 नवंबर तक कॉलेजों में दाखिला होगा। 16 नवंबर तक कॉलेजों को रिपोर्ट भेजनी है कि कहां सीट खाली रह गई। कॉलेजों की सूचना के बाद दूसरी मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। बीएड में जो फीस तय है वही फीस चार वर्षीय बीएड में देनी है। चार वर्षीय बीएड की प्रवेश परीक्षा लेने के लिए पहलीबार राजभवन ने बीआरएबीयू को नोडल बनाया था। बीआरएबीयू ने चार दिन के अंदर ही प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी कर रिकार्ड बनाया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।