Hindi Newsबिहार न्यूज़मुजफ्फरपुरBihar Amateur National Rating Chess Championship Ryan Mohammad and Vivek Sharma Lead After Seventh Round

पटना के रेयान व विवेक शीर्ष पर पहुंचे

- बिहार एमेच्योर नेशनल रेटिंग चेस चैम्पियनशिप - सातवें चक्र की बाजी में उलटफेर,

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSun, 24 Nov 2024 09:57 PM
share Share

मुजफ्फरपुर, खेल संवाददाता। बिहार एमेच्योर नेशनल रेटिंग चेस चैम्पियनशिप के चौथे दिन रविवार को सातवें चक्र की समाप्ति पर पटना के रेयान मोहम्मद एवं विवेक शर्मा साढ़े छह अंकों से संयुक्त रूप से शीर्ष पर पहुंच गये। झपहां स्थित फिजिकल कॉलेज के रविनंदन सहाय मेमोरियल इनडोर हॉल में सातवें चक्र की बाजी में उलटफेर देखने को मिला। पांचवें व छठे चक्र की समाप्ति पर संयुक्त रूप से शीर्ष पर चल रहे पटना के आशुतोष कुमार, बेगूसराय के किशन कुमार व पटना के विशाल शर्मा लुढ़ककर नीचे आ गये। सातवें चक्र की बाजी में प्रथम बोर्ड पर रेयान मोहम्मद ने आशुतोष कुमार को, द्वितीय बोर्ड पर विवेक शर्मा ने विशाल शर्मा को, चौथे बोर्ड पर ऋषिराज भारद्वाज (दरभंगा) ने शुभम कुमार (खगड़िया) को, पांचवें बोर्ड पर मुजफ्फरपुर के विजेंद्र कुमार ने मुजफ्फरपुर के ही अमृत रौनक को हराया। चैम्पियनशिप के चीफ आर्बिटर पटना के नंदकिशोर श्रीवास्तव ने बताया कि सोमवार को आठवें व नौवें चक्र की बाजी खेली जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें