Hindi Newsबिहार न्यूज़मुजफ्फरपुरBHMS Students in Muzaffarpur to Finally Take Exams After 2-Year Wait

बीएचएमएस की परीक्षा जल्द, 20 से रजिस्ट्रेशन

मुजफ्फरपुर में बीएचएमएस 2022-23 की छात्राओं के लिए अच्छी खबर है। बिहार स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय ने परीक्षा के लिए अनुमति दे दी है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 20 से 22 नवंबर के बीच होगा, जबकि हार्ड कॉपी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSat, 16 Nov 2024 07:49 PM
share Share

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। करीब दो साल से परीक्षा के इंतजार में बैठे बीएचएमएस 2022-23 के छात्राओं के लिए अच्छी खबर है। उनकी परीक्षा को लेकर बिहार स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक ने हर झंडी दे दी है। आरबीटीएस होमियोपैथी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल को इस संबंध में पत्र भी भेज दिया है। बीआरएबीयू ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन तारीख को लेकर अधिसूचना भी जारी कर दी है।

बताया गया है कि 20 से 22 नवंबर के बीच ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होगा। 21 से 23 नवंबर के बीच रजिस्ट्रेशन की हार्ड कॉपी जमा होगी। रजिस्ट्रेशन के बाद परीक्षा की तिथि का ऐलान होगा। रजिस्ट्रेशन के दौरान मूल प्रावलन प्रमाणपत्र, 10वीं के मूल प्रमाणपत्र की छाया प्रति, जाति प्रमाणपत्र की छाया प्रति (जरूरत के अनुसार), महाविद्यालय/विद्यालय स्थानांतरण प्रमाणपत्र और नामांकन पत्र की छाया कॉपी देनी होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें