Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsBenefits of compassion to the dependents of teachers

शिक्षकों के आश्रितों को मिले अनुकम्पा का लाभ

शिक्षकों के आश्रितों को अनुकम्पा की बजाए आश्वासन ही मिल रहा है। पिछले पांच साल से चक्कर काटते आश्रितों का आक्रोश फूट पड़ा पड़ा है। बिहार शिक्षक...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरMon, 17 May 2021 07:41 PM
share Share
Follow Us on

शिक्षकों के आश्रितों को अनुकम्पा की बजाए आश्वासन ही मिल रहा है। पिछले पांच साल से चक्कर काटते आश्रितों का आक्रोश फूट पड़ा पड़ा है। बिहार शिक्षक अनुकंपा आश्रित संघ के बैनर तले सोमवार को ऑनलाइन मीटिंग के जरिए मुजफ्फरपुर समेत विभिन्न जिले के अभ्यर्थी शामिल हुए और इस संबंध में सरकार से मांग की।

प्रदेश अध्यक्ष आशीष रंजन, जिला अध्यक्ष मो. आरिस ने सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द शिक्षक के आश्रित को अनुकंपा का लाभ मिले। सरकार की ओर से 5 साल से सिर्फ आश्वासन ही मिला है। अभ्यर्थियों ने कहा कि कोरोना काल में भी मोतिहारी, गया, समस्तीपुर समेत कई जिले में बहाली हुई तो मुजफ्फरपुर में क्यों नहीं। कोरोना काल में मौत के काल में कई शिक्षक समागए हैं। उनके परिवार के सामने रोजी-रोटी की समस्या है।

डीईओ ने कहा कि लॉकडॉउन के बाद सभी मृत शिक्षक के आश्रित को अनुकंपा संबंधी लाभ देने मामले में कार्रवाई की जाएगी। विभाग के मार्गदर्शन के आलोक में निर्णय लिया जाएगा। मौके पर राहुल कुमार गुप्ता, शास्वत अंजुम, पप्पू कुमार, रंजन कुमार आदि शामिल हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें