Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsBeekeepers Return to Muzaffarpur for Litchi Blossom Honey Production

मंजर से लदी लीची, घर लौटने लगे मधुपालक

मुजफ्फरपुर में मधुपालक लीची के मंजर देखकर अपने घर लौटने लगे हैं। यहां शहद उत्पादन की उम्मीद चार से पांच बार की जा रही है। मौसम अनुकूल रहने पर इस बार लीची से बेहतर शहद उत्पादन की संभावना है। मधुपालक...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSun, 9 March 2025 06:07 PM
share Share
Follow Us on
मंजर से लदी लीची, घर लौटने लगे मधुपालक

मुजफ्फरपुर, संजय कुमार सिंह। मंजर से लदी लीची देखकर जिले के मधुपालक अपने घर लौटने लगे हैं। ये मधुपालक यूपी, एमपी और राजस्थान में मधुमक्खी का बॉक्स वहां सरसों के खेत में डाल रखे थे। अब हफ्तेभर में लीची के मंजर से फूल खिलने शुरू हो जाएंगे। इसके बाद मधुमक्खी उन फूलों पर परागन शुरू करने लगेगी। इसके अगले सप्ताह से शहद उत्पादन शुरू होने लगेगा। इसको देखते हुए मधुपालक अलग-अलग राज्यों से मुजफ्फरपुर लौटने लगे हैं।

चार से पांच बार शहद उत्पादन की उम्मीद

अयोध्या से लौटे मीनापुर के मधुपालक राजीव कुमार सिंघानिया ने बताया कि वहां 500 बॉक्स सरसों के खेत में रखा था। यहां शाही व चाइना दोनों में अच्छा मंजर आया है। इसको देखते हुए ट्रक से बॉक्स लेकर कांटी के शहबाजपुर के लीची बगान में डेरा डाला हूं। कहा कि लीची का सीजन पांच अप्रैल तक रहता है। इस अवधि में चार से पांच बार शहद निकाला जाता है। अगर मौसम का साथ मिला तो इस बार काफी दिनों के बाद लीची से बेहतर शहद उत्पादन की उम्मीद है।

यूपी के सीतापुर से बॉक्स लेकर आ रहे मुजफ्फरपुर

वैशाली के महुआ के मधुपालक सुधीर कमार सिंह ने बताया कि यहां लीची का मंजर देख सीतापुर से बॉक्स लेकर कांटी के सदातपुर के लिए निकल चुके हैं। बताया कि कई और साथी भी अपने मधुमक्खी का बॉक्स लेकर कांटी के लीची बगानों में रखने के लिए आ रहे हैं। कहा कि मुजफ्फरपुर में शाही और चाइना लीची के बगान में अच्छा मंजर देखकर मधुपालक काफी उत्साहित है।

बगान से दो किमी तक परागन करती हैं मधुमक्खियां

कुढ़नी के रूपेश कुमार व नीरज कुमार ने बताया कि यूपी के कानपुर से मधुमक्खी का बॉक्स मंगाकर बेला के लीची बगान में रखा जाएगा। अगर बारिश नहीं हुई और तापमान अनुकूल रहा तो शहद के बेहतर उत्पादन की उम्मीद है। मधुपालकों ने बताया कि बगान में बॉक्स रखने के बाद मधुमक्खियां बगान तक ही सीमित नहीं रहती है, वह चौतरफा दो किमी तक सफर कर परागन करती हैं। कहा कि अभी मौसम अनुकूल है, इससे उम्मीद है कि आगे भी तापमान सामान्य रहेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।