मोतीपुर का बरियारपुर उत्तरी अबतक कोरोना से अछुता
मोतीपुर । एक संवाददाता बूढ़ी गंडक नदी से घिरी टापू पर बसा प्रखंड की...
बूढ़ी गंडक नदी से घिरी टापू पर बसा प्रखंड की बरियारपुर उत्तरी पंचायत में पूर्व मुखिया नागेंद्र सहनी और छात्र बिटू कुमार वैश्विक महामारी कोरोना से लड़ने के लिए लोगों में अलख जगा रहे हैं। यही कारण है कि अब तक इस छोटे से पंचायत के चक्की रासुलागंज, चक्की जमालाबाद, गेहुआ चक गांव के लोग कोरोना बीमारी से अब तक बचे हुए हैं। मेहनत मजदूरी कर अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करने वाले इस पंचायत के लोग भले ही आर्थिक रूप से कमजोर और शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़े हैं पर अपने मूल्यवान जीवन से कोई समझौता नहीं करते। खेत खलिहानों में काम करते समय भी महिला हो चाहे पुरुष सरकार की ओर से जारी निर्देशों को बखूबी निभा रहे हैं। मास्क और सोशल डिस्टेंस का पूरा ख्याल रखते हुए काम कर रहे हैं। पूर्व मुखिया समेत कई लोग पंचायत में वैश्विक महामारी से बचाव के लिए मास्क वितरण कर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। ताकि करीब सात हजार आबादी वाले इस पंचायत के लोग स्वस्थ रह सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।