बैंक आफ इंडिया दे रहा ऋण से समझौता का मौका
बैंक ऑफ इंडिया अपने एनपीए खाता धारकों को न्यू ईयर ऑनसेट कैंपेन के तहत एक मुश्त समझौता करने का अवसर दे रहा है। यह अभियान 20 से 22 जनवरी तक चलेगा। एनपीए ऋणधारक अपनी शाखा में जाकर एनपीए खाता बंद कर सकते...
मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता बैंक ऑफ इंडिया अपने एनपीए खाता धारकों को न्यू ईयर ऑनसेट कैंपेन के तहत एक मुश्त समझौता करने का मौका दे रहा है। बैंक के उप आंचलिक प्रबंधक अजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि यह अभियान 20 से 22 जनवरी तक चलेगा। इसमें वैसे एनपीए ऋणधारक जो व्यवसाय/चिकित्सा स्थिति में परेशानी या अन्य कारणों से समय पर ऋण नहीं चुका सके हैं, वे अपनी बैंक शाखा में जाएं और एनपीए खाता बंद कराकर नो ड्यूज सर्टिफिकेट लेकर जाएं। ग्राहक बैंक ऑफ़ इंडिया के वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन सर्विसेज में ई-ओटीएस मेनू में जाकर स्वयं अपना ई ओटीएस कर सकते हैं और नो ड्यूज सर्टिफिकेट 5 मिनट में प्राप्त कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।