Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsBank Employees Suspend Nationwide Protests After Operation Sindoor

बैंक यूनियनों ने राष्ट्रहित में स्थगित किया विरोध प्रदर्शन

मुजफ्फरपुर में बैंक कर्मचारियों और अधिकारियों की संयुक्त यूनियन ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद देश के हालात को देखते हुए 8 और 19 मई को होने वाले प्रदर्शन को स्थगित करने का निर्णय लिया है। सभी यूनियनें सरकार...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरThu, 8 May 2025 08:27 PM
share Share
Follow Us on
बैंक यूनियनों ने राष्ट्रहित में स्थगित किया विरोध प्रदर्शन

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। ऑपरेशन सिंदूर के बाद देश के हालात को देखते हुए बैंक कर्मचारियों और अधिकारियों के संयुक्त यूनियनों ने अपने देशव्यापी विरोध प्रदर्शन को स्थगित करने का फैसला किया है। गुरुवार को होनेवाले प्रदर्शन नहीं किया गया। 19 मई को किए जानेवाले प्रदर्शन को अगले आदेश तक स्थगित रखा जाएगा। बिहार प्रोविंशियल बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन (बीपीबीईए) के जिला उप महासचिव पंकज कुमार ठाकुर ने बताया कि अपनी मांगों के समर्थन में केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर 8 और 19 मई को देशव्यापी प्रदर्शन किया जाना था। इसे अगले आदेश तक के लिए वापस ले लिया गया है। 20 मई को देश स्तरीय हड़ताल को भी वापस लेने पर विचार किया जा रहा है।

इसके लिए केंद्रीय नेतृत्व जल्द ही एक बैठक कर फैसला लेगा। विरोध प्रदर्शनों को अगली तिथि तय होने तक स्थगित करने का निर्णय देशहित में लिया गया है। आतंकियों पर की गई कार्रवाई को लेकर सभी यूनियनें सरकार के साथ हैं। बताया कि इसबार के विरोध प्रदर्शन में बैंकों के यूनियनों को बीमा कंपनियों से जुड़े कर्मचारी यूनियनों ने भी साथ देने का वादा किया था, लेकिन उन्होंने भी इसे स्थगित करने का फैसला किया है। विरोध प्रदर्शन करनेवालों में ऑल इंडिया बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन, बैंक इंप्लाइज फेडरेशन ऑफ इंडिया, ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के अलावा ऑल इंडिया इंश्योरेंस इंप्लाइज एसोसिएशन, ऑल इंडिया एलआईसी इंप्लाइज फेडरेशन और ऑल इंडिया नेशनल लाइफ इंश्योरेंस एम्प्लॉइज फेडरेशन संयुक्त रूप से शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें