बैंक यूनियनों ने राष्ट्रहित में स्थगित किया विरोध प्रदर्शन
मुजफ्फरपुर में बैंक कर्मचारियों और अधिकारियों की संयुक्त यूनियन ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद देश के हालात को देखते हुए 8 और 19 मई को होने वाले प्रदर्शन को स्थगित करने का निर्णय लिया है। सभी यूनियनें सरकार...

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। ऑपरेशन सिंदूर के बाद देश के हालात को देखते हुए बैंक कर्मचारियों और अधिकारियों के संयुक्त यूनियनों ने अपने देशव्यापी विरोध प्रदर्शन को स्थगित करने का फैसला किया है। गुरुवार को होनेवाले प्रदर्शन नहीं किया गया। 19 मई को किए जानेवाले प्रदर्शन को अगले आदेश तक स्थगित रखा जाएगा। बिहार प्रोविंशियल बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन (बीपीबीईए) के जिला उप महासचिव पंकज कुमार ठाकुर ने बताया कि अपनी मांगों के समर्थन में केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर 8 और 19 मई को देशव्यापी प्रदर्शन किया जाना था। इसे अगले आदेश तक के लिए वापस ले लिया गया है। 20 मई को देश स्तरीय हड़ताल को भी वापस लेने पर विचार किया जा रहा है।
इसके लिए केंद्रीय नेतृत्व जल्द ही एक बैठक कर फैसला लेगा। विरोध प्रदर्शनों को अगली तिथि तय होने तक स्थगित करने का निर्णय देशहित में लिया गया है। आतंकियों पर की गई कार्रवाई को लेकर सभी यूनियनें सरकार के साथ हैं। बताया कि इसबार के विरोध प्रदर्शन में बैंकों के यूनियनों को बीमा कंपनियों से जुड़े कर्मचारी यूनियनों ने भी साथ देने का वादा किया था, लेकिन उन्होंने भी इसे स्थगित करने का फैसला किया है। विरोध प्रदर्शन करनेवालों में ऑल इंडिया बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन, बैंक इंप्लाइज फेडरेशन ऑफ इंडिया, ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के अलावा ऑल इंडिया इंश्योरेंस इंप्लाइज एसोसिएशन, ऑल इंडिया एलआईसी इंप्लाइज फेडरेशन और ऑल इंडिया नेशनल लाइफ इंश्योरेंस एम्प्लॉइज फेडरेशन संयुक्त रूप से शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।