4 दिसंबर को आंदोलन करेगी बसपा
सरैया में बहुजन समाज पार्टी की बैठक हुई, जिसमें 4 दिसंबर को भ्रष्टाचार और 25 सूत्री मांगों को लेकर विशाल जन आंदोलन करने का निर्णय लिया गया। जिला प्रभारी विजय कुमार सिंह ने पंचायत स्तर पर बहुजन संकल्प...
सरैया। प्रखंड कार्यालय परिसर में रविवार को बहुजन समाज पार्टी की पारू विधानसभा अध्यक्ष मंजय कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें सर्वसम्मति से 4 दिसंबर को प्रखंड एवं अंचल में भ्रष्टाचार सहित 25 सूत्री मांगों को लेकर विशाल जन आंदोलन करने का निर्णय लिया गया। जिला प्रभारी विजय कुमार सिंह ने कहा कि पंचायत स्तर पर बहुजन संकल्प सभा का आयोजन कर गिरती कानून व्यवस्था, बहुजन समाज पर जुल्म-ज्यादती और विकास की योजनाओं में लूट खसोट, वृद्ध, विधवा, दिव्यांगों को प्रति माह 6000 रुपये पेंशन देने की मांग को लेकर हुंकार भरा जाएगा। इस मौके पर बालक नाथ सहनी, आलोक कुमार, राजू सहनी, धर्मेंद्र कुमार, डॉ. जितेंद्र ठाकुर, चंदन कुमार, धीरज कुमार, अमरजीत कुमार आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।