Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsB R A Bihar University Exam Schedule Released BCA BBA MCA and More Starting January 15

बीसीए और बीबीए की परीक्षा 15 से, शेड्यूल जारी

मुजफ्फरपुर में बीआरएबीयू ने वोकेशनल कोर्स की परीक्षाओं का शेड्यूल जारी किया है। बीसीए, बीबीए और एमसीए की परीक्षाएं 15 जनवरी से शुरू होंगी। PG डिप्लोमा इन योगा स्टडीज की परीक्षा 21 से 29 जनवरी तक होगी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरTue, 7 Jan 2025 06:44 PM
share Share
Follow Us on

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू में वोकेशनल कोर्स की परीक्षाओं का शेड्यूल मंगलवार को जारी कर दिया गया। बीसीए, बीबीए की परीक्षा 15 जनवरी से होगी। परीक्षा का केंद्र ओल्ड साइंस ब्लॉक बनाया गया है। परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9.30 से 12.30 बजे तक और दूसरी की 1.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक चलेगी। बीसीए और बीबीए की परीक्षाएं 1 फरवरी तक चलेंगी।

पीजी डिप्लोमा इन योगा स्टडीज की परीक्षा 21 जनवरी से 29 जनवरी तक होगी। परीक्षा का केंद्र आभा टीचर ट्रेनिंग कॉलेज को बनाया गया है। हिन्दी पत्रकारिता की परीक्षा 17 से 25 जनवरी तक होगी। परीक्षा का केंद्र आभा टीचर ट्रेनिंग कॉलेज को बनाया गया है। पीजीडीसीए की परीक्षा भी 17 से 25 जनवरी तक होगी, परीक्षा का केंद्र ओल्ड सोशल साइंस ब्लॉक होगा। एमसीए की परीक्षा 15 जनवरी से होगी। परीक्षा का केंद्र ओल्ड साइंस ब्लॉक में बनाया गया है। एमबीए की परीक्षा भी 15 जनवरी से होगी। परीक्षा का केंद्र आभा टीचर ट्रेनिंग कॉलेज में बनाया गया है। पीजी डिप्लोमा इन रसियन की परीक्षा 16 जनवरी से होगी। परीक्षा का केंद्र ओल्ड साइंस ब्लॉक बनाया गया है। सर्टिफिकेट इन रसियन की परीक्षा 20 जनवरी से होगी। बीवोक की परीक्षा 17 जनवरी से होगी। परीक्षा केंद्र आभा टीचर ट्रेनिंग कॉलेज बनाया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें