Hindi Newsबिहार न्यूज़मुजफ्फरपुरB R A B U Registers for NIRF Ranking A First for Bihar University

पहली बार एनआईआरएफ में शामिल होगा बीआरएबीयू

उपलब्धि : - राज्य का पहला विवि, जिसका एनआईआरएफ में हुआ रजिस्ट्रेशन - बिहार

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरWed, 30 Oct 2024 01:34 AM
share Share

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू पहली बार एनआईआरएफ (नेशनल इंस्टीट्यूट रैंकिंग फ्रेमवर्क) में शामिल होगा। इसके लिए विवि का एनआईआरएफ के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन हो चुका है। बीआरएबीयू राज्य का पहला विवि है, जिसका निबंधन एनआईआरएफ के लिए हुआ है।

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय देश के सभी विश्वविद्यालयों और शैक्षिक संस्थानों में शिक्षा की गुणवत्ता के आधार पर उसकी रैकिंग करता है। अब तक बिहार में केंद्रीय विश्वविद्यालय और आईआईटी की ही रैंकिंग होती थी, लेकिन एनआईआरएफ में रजिस्ट्रेशन होने के बाद बीआरएबीयू की भी रैंकिंग होगी। बीआरएबीयू प्रशासन ने एनआईआरएफ को विवि से जुड़े सभी दस्तावेज भेज दिये हैं। बता दें कि बीआरएबीयू में अभी नैक मूल्यांकन की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। नैक मूल्यांकन में बेहतर रैंकिंग के लिए एनआईआरएफ में रजिस्ट्रेशन भी जरूरी होता है, इसलिए विवि ने कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय की पहल के बाद एनआईआरएफ में रजिस्ट्रेशन कराया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें