Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsAyushman Card New Portal Malfunction Causes Patient Registration Issues in Muzaffarpur

आयुष्मान : पोर्टल की गड़बड़ी से इलाज पर संकट

मुजफ्फरपुर में आयुष्मान कार्ड से इलाज के लिए नया पोर्टल खराब हो गया है। रजिस्ट्रेशन चार घंटे में खुद ब खुद कैंसिल हो रहा है, जिससे मरीजों का इलाज ठप है। कई मरीजों के ऑपरेशन रुक गए हैं। यह समस्या राज्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSat, 4 Jan 2025 05:40 PM
share Share
Follow Us on

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता आयुष्मान कार्ड से इलाज के लिए बना नया पोर्टल बिगड़ गया है। पोर्टल के बिगड़ जाने से मरीजों का रजिस्ट्रेशन चार घंटे में ही खुद ब खुद कैंसिल हो जा रहा है।

रजिस्ट्रेशन कैंसिल होने से मरीजों का इलाज मेडिकल कॉलेज से लेकर निजी अस्पतालों तक ठप हो गया है। पोर्टल पर मरीजों के थंब इंप्रेशन में भी परेशानी आ रही है। थंब इंप्रेशन से ही मरीजों का सत्यापन किया जाता है।

केस 1- श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज में बच्चेदानी का ऑपरेशन कराने आईं गायघाट की अमरितिया देवी का जब रजिस्ट्रेशन आयुष्मान कार्ड से कराया गया तो पहले रजिस्ट्रेशन हुआ और चार घंटे के बाद ही वह कैंसिल हो गया। रजिस्ट्रेशन कैंसिल होने से उनका बच्चेदानी का ऑपरेशन रुक गया है। अमरितिया देवी एसकेएमसीएच में ऑपरेशन के लिए भर्ती हो चुकी थीं।

केस 2- श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज में हड्डी का ऑपरेशन कराने आये उपेंद्र और रूबी का रजिस्ट्रेशन भी ऑटोमेटिक कैंसिल हो गया। इन दोनों का दोबारा रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाने से दोनों मेडिकल कॉलेज से चले गये। दोनों मरीज ऑर्थो वार्ड में भर्ती थे। ऑर्थो वार्ड में कूल्हे के ऑपरेशन के लिए भर्ती नंदकुमार भगत के अंगूठे का मिलान नहीं हो पा रहा था। काफी देर प्रयास करने के बाद भी अंगूठे का मिलान नहीं हो सका।

केस 3- बैरिया स्थित एक निजी अस्पताल में आयुष्मान कार्ड से ऑपरेशन कराने आयी एक महिला सुनीता देवी को गोल ब्लाडर का ऑपरेशन कराना था। लेकिन, आयुष्मान में रजिस्ट्रेशन नहीं होने के करण उसका ऑपरेशन नहीं हो सका। रजिस्ट्रेशन फेल होने पर सुनीता देवी बिना ऑपरेशन के ही घर वापस हो गईं।

दिसंबर के अंतिम सप्ताह में लांच हुआ है नया पोर्टल

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान भारत का नया पोर्टल टीएमएस प्रोवाइडर टू दिसंबर के अंतिम सप्ताह में लांच किया गया है। इस पोर्टल के लांच होने के बाद से ही यह ठीक से काम नहीं कर रहा है। अस्पतालों में काम कर रहे आयुष्मान मित्रों ने बताया कि रजिस्ट्रेशन होने के बाद खुद से कैंसिल होना और कई मरीजों का रजिस्ट्रेशन नहीं होने जैसी शिकायतें आ रही हैं। इसके बारे में विभाग को भी सूचित कर दिया गया है।

सभी जगह हो रही है यह परेशानी

आयुष्मान पोर्टल में गड़बड़ी से मरीजों के इलाज में परेशानी मुजफ्फरपुर के अलावा राज्य के सभी जिलों में हो रही है। मुजफ्फरपुर जिले में सरकारी के अलावा आयुष्मान भारत योजना से 48 निजी अस्पताल भी जुड़े हैं। बिहार में तीन करोड़ 66 लाख लोगों के पास आयुष्मान कार्ड हैं। मुजफ्फरपुर में यह संख्या साढ़े 13 लाख है। आयुष्मान कार्ड बनाने में बिहार देश में तीसरे स्थान पर है।

बयान ::

आयुष्मान कार्ड के नए पोर्टल के संबंध में डीपीसी से जानकारी ली जाएगी। पोर्टल की गड़बड़ी है तो उसे मुख्यालय से ठीक कराया जाएगा।

-डॉ. चंद्रशेखर प्रसाद, प्रभारी एसीएमओ

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें