Hindi Newsबिहार न्यूज़मुजफ्फरपुरAwareness Campaign Muzaffarpur School Children to Participate in Red Ribbon Quiz Competition

एड्स के खिलाफ जागरूकता अभियान में शामिल होंगे सरकारी स्कूल के बच्चे

मुजफ्फरपुर में एड्स के खिलाफ जागरूकता अभियान के तहत 50 सरकारी स्कूलों के बच्चे रेड रिबन प्रतियोगिता में भाग लेंगे। यह प्रतियोगिता 26 नवंबर को बी.बी. कॉलेजिएट विद्यालय में आयोजित होगी। कक्षा 8वीं, 9वीं...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 22 Nov 2024 06:53 PM
share Share

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एड्स के खिलाफ जागरूकता अभियान में सरकारी स्कूल के बच्चे शामिल होंगे। जिले के 50 स्कूल के बच्चे रेड रिबन प्रतियोगिता में भाग लेंगे। सरकारी और सरकारी वित्त पोषित स्कूलों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के लिए रेड रिबन क्विज प्रतियोगिता 26 नवंबर को आयोजित कराई गई है।

डीईओ अजय कुमार सिंह ने बताया कि बी.बी. कॉलेजिएट विद्यालय में 11 बजे से यह प्रतियोगिता होगी। प्रतियोगिता में 50 विद्यालयों के कक्षा 8वीं, 9वीं एवं 11वीं के एक छात्र एवं एक छात्रा को भाग लेना है। संबंधित विद्यालयों की सूची भेज दी गई है। संबंधित विद्यालयों में प्रधानाध्यापक अपने-अपने विद्यालयों से एक छात्रा तथा एक छात्र (कुल दो) को रेड रिबन प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए एक शिक्षक के साथ आयोजन स्थल पर भेजेंगे। इसमें बच्चे एड्स, किशोर स्वास्थ्य, सामान्य जागरूकता स्वास्थ्य, खेलकूद पर अपनी बातों को रखेंगे। इसमें अलग-अलग प्रतियोगिता आयोजित की गई है। डीईओ ने कहा कि बोचहां, कुढ़नी समेत अन्य प्रखंड के चिन्हित स्कूल के बच्चे इसमें शामिल होंगे। विजेता बच्चों को पुरस्कृत भी किया जाना है। स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से यह प्रतियोगिता कराई जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें