एईएस व कोरोना से बचाव के लिए चलाया जागरूकता अभियान
एईएस और कोविड-19 से बचाव के लिए शनिवार को प्रखंड की विभिन्न पंचायत में ग्रामीणों के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया। बीडीओ महेश चंद्र ने बताया कि...
मुशहरी। हिसं
एईएस और कोविड-19 से बचाव के लिए शनिवार को प्रखंड की विभिन्न पंचायत में ग्रामीणों के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया। बीडीओ महेश चंद्र ने बताया कि प्रखंड की सभी पंचायतों में कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग में रहकर व मास्क के प्रयोग से ही बचा जा सकता है। इसकी जानकारी दी जा रही है। वहीं, बच्चों में चमकी बुखार होने पर शीघ्र स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए ले जाने का सुझाव भी दिया जा रहा है। इधर, छपरा मेघ के वार्ड संख्या-3 में प्रखंड सांख्यिकी पर्यवेक्षक राघवेंद्र नारायण के नेतृत्व में एईएस व कोविड -19 से बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया गया। मौके पर विकास मित्र जीतन राम सभी सेविका, सहायिका और आशा सहित पंचायत के सभी स्थानीय प्रतिनिधि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।