बड़े अफसर की पत्नी होने का धौंस दिखा कपड़ा दुकानदार से ठगी का प्रयास
शहर के मोतीझील बाजार स्थित एक कपड़ा दुकानदार से बीमा कंपनी के बड़े अफसर की पत्नी का धौंस दिखाकर ठगी करने का प्रयास किया गया। इसे लेकर नगर थाने पर...
शहर के मोतीझील बाजार स्थित एक कपड़ा दुकानदार से बीमा कंपनी के बड़े अफसर की पत्नी का धौंस दिखाकर ठगी करने का प्रयास किया गया। इसे लेकर नगर थाने पर हाई वोल्टेज ड्रामा भी हुआ। पुलिस की जांच में खुद घिरती देख महिला ने दुकानदार से माफी मांगकर समझौता कर लिया।
यूपी के एक कपड़ा व्यवसायी ने मोतीझील में दुकान खोली है। मिठनपुरा इलाके की एक महिला अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ वहां पहुंची। दुकानदार पर बीमा कंपनी के एक बड़े अफसर की पत्नी होने का धौंस दिखाने लगी। साथ ही आरोप लगाया कि सोमवार को उसकी बेटी का मोबाइल व 27 सौ रुपये दुकानदार की सांठगांठ से पॉकेटमारों ने उड़ा लिया। जब दुकानदार ने ऐसी घटना से इंकार किया तो उसके सामने ही अपना झोला फाड़ ली और रोते-बिलखते नगर थाने पहुंच गयी। थाने पर मौजूद पुलिस पदाधिकारियों ने घटना के बारे में जानने की कोशिश की तो घटना बताने के बदले उनलोगों पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाने लगी। इसके बावजूद पुलिस मामले की जांच करने के लिए कपड़ा दुकान गयी। दुकान में मौजूद ग्राहकों से पूछताछ की तो महिला की करतूत उजागर हुई। इसके बाद वह दुकानदार से थाने में आवेदन नहीं देने की गुहार लगाने लगी। मांफी मांगी। इसके बाद दुकानदार के कहने पर पुलिस ने उसे चेतावनी देकर छोड़ दिया। इससे पूर्व महिला का बेटा भी दुकान पर आकर दुकान बंद कराने की धमकी दुकानदार को दी। इधर, नगर थानेदार ओमप्रकाश ने बताया कि दुकानदार के कहने और महिला के मांफी मांगने पर बॉन्ड पर उसको छोड़ा गया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।