शादी से इंकार किया तो पेट्रोल छिड़क जिंदा जलाने का प्रयास
मुजफ्फरपुर में ब्रह्मपुरा की एक युवती ने आरोप लगाया है कि मोहल्ले के एक युवक ने पेट्रोल छिड़ककर उसे जिंदा जलाने की कोशिश की। युवती का कहना है कि युवक शादी का दबाव बना रहा था और इंकार करने पर घर में...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। सदर अस्पताल में इलाजरत ब्रह्मपुरा इलाके की युवती ने मोहल्ला के एक युवक पर पेट्रोल छिड़क कर जिंदा जलाने के प्रयास का आरोप लगाया है। उसने आरोप लगाया है कि आरोपित युवक से अकसर बात करती थी। इस कारण वह घर में आने लगा। वह घर में घुसकर छेड़खानी करने लगा। वह पहले से शादीशुदा है, इसके बाद भी शादी करने का दबाव बनाने लगा। इससे इंकार किया तो घर में घुसकर मारपीट की और पेट्रोल छिड़कर जिंदा जलाने का प्रयास किया। युवती का आरोप है कि वह घटना की शिकायत लेकर थाने गई थी, लेकिन उसका आवेदन लौटा दिया गया।
एसडीपीओ टाउन टू विनीता सिन्हा ने बताया कि मामले की लिखित शिकायत नहीं मिली है। प्रारंभिक स्तर पर मिली जानकारी के आधार पर मोहल्ला में पूछताछ की गई है। इसमें पता चला है कि आरोपित युवक से युवती के परिवार के बीच पहले से विवाद है। इसको लेकर दोनों के बीच मारपीट हुई थी। शादी से इंकार करने पर पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जलाने के प्रयास के आरोप की पुष्टि मोहल्ला में नहीं हुई है। हालांकि, युवती की ओर से आवेदन दिया जाएगा तो आगे की कार्रवाई की जाएगी। इधर, ब्रह्मपुरा थानेदार सुभाष मुखिया ने थाना में आवेदन नहीं लेने और लौट देने के आरोप को बेबुनियाद बताया है। कहा कि थाने में युवती की ओर से आवेदन नहीं दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।