Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsAttempted Murder Young Woman Accuses Man of Arson in Muzaffarpur

शादी से इंकार किया तो पेट्रोल छिड़क जिंदा जलाने का प्रयास

मुजफ्फरपुर में ब्रह्मपुरा की एक युवती ने आरोप लगाया है कि मोहल्ले के एक युवक ने पेट्रोल छिड़ककर उसे जिंदा जलाने की कोशिश की। युवती का कहना है कि युवक शादी का दबाव बना रहा था और इंकार करने पर घर में...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरMon, 21 April 2025 11:42 PM
share Share
Follow Us on
शादी से इंकार किया तो पेट्रोल छिड़क जिंदा जलाने का प्रयास

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। सदर अस्पताल में इलाजरत ब्रह्मपुरा इलाके की युवती ने मोहल्ला के एक युवक पर पेट्रोल छिड़क कर जिंदा जलाने के प्रयास का आरोप लगाया है। उसने आरोप लगाया है कि आरोपित युवक से अकसर बात करती थी। इस कारण वह घर में आने लगा। वह घर में घुसकर छेड़खानी करने लगा। वह पहले से शादीशुदा है, इसके बाद भी शादी करने का दबाव बनाने लगा। इससे इंकार किया तो घर में घुसकर मारपीट की और पेट्रोल छिड़कर जिंदा जलाने का प्रयास किया। युवती का आरोप है कि वह घटना की शिकायत लेकर थाने गई थी, लेकिन उसका आवेदन लौटा दिया गया।

एसडीपीओ टाउन टू विनीता सिन्हा ने बताया कि मामले की लिखित शिकायत नहीं मिली है। प्रारंभिक स्तर पर मिली जानकारी के आधार पर मोहल्ला में पूछताछ की गई है। इसमें पता चला है कि आरोपित युवक से युवती के परिवार के बीच पहले से विवाद है। इसको लेकर दोनों के बीच मारपीट हुई थी। शादी से इंकार करने पर पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जलाने के प्रयास के आरोप की पुष्टि मोहल्ला में नहीं हुई है। हालांकि, युवती की ओर से आवेदन दिया जाएगा तो आगे की कार्रवाई की जाएगी। इधर, ब्रह्मपुरा थानेदार सुभाष मुखिया ने थाना में आवेदन नहीं लेने और लौट देने के आरोप को बेबुनियाद बताया है। कहा कि थाने में युवती की ओर से आवेदन नहीं दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें