ऑटो लेकर दुकान में चोरी करने पहुंचा चोर धराया
देवरियाकोठी में एक किराना दुकान में चोरी की कोशिश की गई। दुकानदार संजय साह ने पुलिस में शिकायत की। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चोर बबलू कुमार को गिरफ्तार किया। चोर ने दुकान में घुसने के लिए...
देवरियाकोठी, एसं। थाना क्षेत्र के एकमा चौक स्थित एक किराना दुकान में रविवार की रात दुकान में चोरी करने की कोशिश की गई। मामले को लेकर दुकानदार संजय साह ने थाना में आवेदन दिया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पारू थाने के रतवारा निवासी मदन महतो के पुत्र बबलू कुमार को ऑटो सहित गिरफ्तार कर लिया। दुकानदार ने पुलिस को बताया कि देर रात चोर एस्बेस्टस तोड़ कर दुकान में घुसने का प्रयास कर रहा था। नींद खुलने पर वह भाग गया। चोर की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गई। वह ऑटो लेकर चोरी करने पहुंचा था। इधर, पुलिस ने सोमवार को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष रामविनय कुमार ने बताया कि उसे जेल भेजा जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।