करजा में शराब बेचने के विरोध पर हमला
मड़वन। एक संवाददाता करजा थाना क्षेत्र के करजा के पंचायत समिति सदस्य खलीलपुर के...
मड़वन। एक संवाददाता
करजा थाना क्षेत्र के करजा के पंचायत समिति सदस्य खलीलपुर के सुशील कुमार प्रसाद उर्फ बालाजी को गाजा व शराब बेचने का विरोध करना महंगा पड़ गया। विरोध करने पर गांव के ही लोगों ने मंगलवार को रास्ते में घेर लाठी डंडे से हमला कर जख्मी कर दिया। इसको लेकर उक्त पंचायत समिति सदस्य ने करजा थाना में चार लोगों को आरोपित करते हुए प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है।
आवेदन में बताया गया है कि अपने घर से बाइक से प्रखंड कार्यालय मड़वन जा रहे थे इसी क्रम में खलीलपुर चकिया गाछी के समीप चारों आरोपितों ने हमला कर दिया। जेब से रुपये भी निकाल लिया। ग्रामीणों के सहयोग से पीएचसी में भर्ती कराया गया। वहीं करजा थानाध्यक्ष मणिभूषण कुमार ने बताया कि आवेदन दिया गया है। जांच पड़ताल कर कार्ररवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।