शादियों में सजना-संवरना उखड़ रहा अस्थमा
मुजफ्फरपुर में गर्मी के मौसम में शादियों के दौरान अस्थमा मरीजों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। दिन की गर्मी और रात में स्नान करने से अस्थमा के अटैक बढ़ रहे हैं। डॉक्टरों का कहना है कि प्रदूषण...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। शादियों में सजना-संवरना अस्थमा मरीजों के लिए परेशानी का सबब बन रहा है। दिन की गर्मी के बाद रात में नहाकर पार्टियों में जाने के बाद मरीजों को अस्थमा का अटैक आ रहा है। इस भीषण गर्मी में अस्थमा के मरीज अस्पतालों में पहुंच रहे हैं। सदर अस्पताल में मेडिसिन के डॉक्टर चंद्रशेखर ने बताया कि दिन की गर्मी के बाद रात को स्नान करने से मरीजों में अस्थमा उखड़ रहा है। दिन में तापमान अधिक होता है और शाम के बाद तापमान में कमी आती है। ऐसे में रात को स्नान करने से सर्द-गर्म का असर मरीजों पर पड़ रहा है।
हर दिन 15 से 20 मरीज सदर अस्पताल में दमा उखड़ने की शिकायत लेकर पहुंच रहे हैं। मरीजों से पूछताछ करने पर वह बता रहे हैं कि रात में स्नान करने के बाद उनकी अस्थमा की तकलीफ बढ़ गई है। डॉ. चंद्रशेखर ने बताया कि स्नान के अलावा गर्मी से आकर फ्रिज का पानी पीने से भी मरीजों को दमा की तकलीफ बढ़ जा रही है। इस गर्मी में दमा के मरीजों को फ्रिज के पानी से परहेज रखना चाहिए। बढ़ रहा प्रदूषण, धूल से तेज हो रही बीमारी फिजिशियन डॉ. एके दास ने बताया कि गर्मी में भी अस्थमा की बीमारी तेज होती है। गर्मी में प्रदूषण और सड़कों पर उड़ने वाली धूल के कारण मरीजों को सांस लेने में परेशानी हो रही है। प्रदूषण से दमा तेज होने की शिकायत लेकर रोज मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं। उन्होंने बताया कि दमा से बचाव करने के लिए धूल से बचना होगा। दमा के मरीजों को मास्क लगाकर ही बाहर निकलना चाहिए ताकि सांस में धूल नहीं जा सके। स्वास्थ्य विभाग के पास नहीं है रिपोर्ट जिला स्वास्थ्य विभाग के पास एक साल में जिले में कितने अस्थमा के मरीज मिले यह रिपोर्ट नहीं है। सूत्रों ने बताया कि पहले नॉन कम्युनिकेबल डिजिज के तहत इस बीमारी की रिपोर्टिंग की जाती थी लेकिन अब एक साल से पीएचसी से लेकर सदर अस्पताल तक से अस्थमा के कितने मरीज मिले इसकी रिपोर्ट नहीं आ रही है। इसलिए जिले के पास कोई आंकड़ा भी नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।