Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsAssistant Urdu translator exam at 22 centers today

22 केन्द्रों पर सहायक उर्दू अनुवादक की परीक्षा आज

जिले में 22 केन्द्रों पर रविवार को सहायक उर्दू अनुवादक की परीक्षा होगी। बिहार कर्मचारी चयन आयोग की ओर से होने वाली इस परीक्षा के लिए सभी केन्द्रों...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSat, 27 Feb 2021 11:41 PM
share Share
Follow Us on

जिले में 22 केन्द्रों पर रविवार को सहायक उर्दू अनुवादक की परीक्षा होगी। बिहार कर्मचारी चयन आयोग की ओर से होने वाली इस परीक्षा के लिए सभी केन्द्रों पर जैमर लगाए गए हैं। कदाचारमुक्त परीक्षा को लेकर डीएम ने सभी केन्द्राधीक्षकों को निर्देश दिया है। केन्द्र पर बायोमेट्रिक उपस्थिति और फोटो लेने की व्यवस्था की गई है। परीक्षा में किसी तरह का कदाचार नहीं हो, इसे लेकर अंग्रेजी और हिन्दी दोनों हस्ताक्षर का मिलान एडमिट कार्ड के हस्ताक्षर से किया जाएगा। डीईओ अब्दुसलाम अंसारी ने बताया कि सभी परीक्षा केन्द्र पर सुबह छह बजे तक हर हाल में केन्द्राधीक्षकों को पहुंच जाना है। पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट सुबह छह बजे कोषागार में रहेंगे। यह एक ही पाली में डेढ़ घंटे की परीक्षा है। सुबह 10 बजे से 11.30 मिनट तक यह परीक्षा होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें