22 केन्द्रों पर सहायक उर्दू अनुवादक की परीक्षा आज
जिले में 22 केन्द्रों पर रविवार को सहायक उर्दू अनुवादक की परीक्षा होगी। बिहार कर्मचारी चयन आयोग की ओर से होने वाली इस परीक्षा के लिए सभी केन्द्रों...
जिले में 22 केन्द्रों पर रविवार को सहायक उर्दू अनुवादक की परीक्षा होगी। बिहार कर्मचारी चयन आयोग की ओर से होने वाली इस परीक्षा के लिए सभी केन्द्रों पर जैमर लगाए गए हैं। कदाचारमुक्त परीक्षा को लेकर डीएम ने सभी केन्द्राधीक्षकों को निर्देश दिया है। केन्द्र पर बायोमेट्रिक उपस्थिति और फोटो लेने की व्यवस्था की गई है। परीक्षा में किसी तरह का कदाचार नहीं हो, इसे लेकर अंग्रेजी और हिन्दी दोनों हस्ताक्षर का मिलान एडमिट कार्ड के हस्ताक्षर से किया जाएगा। डीईओ अब्दुसलाम अंसारी ने बताया कि सभी परीक्षा केन्द्र पर सुबह छह बजे तक हर हाल में केन्द्राधीक्षकों को पहुंच जाना है। पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट सुबह छह बजे कोषागार में रहेंगे। यह एक ही पाली में डेढ़ घंटे की परीक्षा है। सुबह 10 बजे से 11.30 मिनट तक यह परीक्षा होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।