Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsAssessment and examination at the same center simultaneously

एक ही केन्द्र पर मूल्यांकन व परीक्षा साथ-साथ

इंटर मूल्याकंन कराए या डीएलएड परीक्षा, मूल्यांकन और परीक्षा एक ही केन्द्र पर आयोजित करने को लेकर जिले में मामला फंसा हुआ है। डीएलड की परीक्षा को लेकर इंटर मूल्यांकन केन्द्रों पर ऊहापोह की स्थिति बनी...

हिन्दुस्तान टीम मुजफ्फरपुरWed, 13 March 2019 03:19 PM
share Share
Follow Us on

इंटर मूल्याकंन कराए या डीएलएड परीक्षा, मूल्यांकन और परीक्षा एक ही केन्द्र पर आयोजित करने को लेकर जिले में मामला फंसा हुआ है। डीएलड की परीक्षा को लेकर इंटर मूल्यांकन केन्द्रों पर ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है। मंगलवार को विडियो कॉन्फ्रेसिंग में परीक्षा से संबंधित समीक्षा के दौरान यह मामला सामने आया।

समीक्षा में केन्द्र निदेशकों ने मूल्यांकन केन्द्र पर परीक्षा आयोजन में परेशानी का मामला उठाया। प्रधान सचिव और बोर्ड अध्यक्ष ने स्पष्ट कहा कि परीक्षा की तिथि में बदलाव नहीं किया जाएगा।

डीएलएड की परीक्षा 15 और 16 मार्च को आयोजित है। इसमें 12 हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। 21 केन्द्र जिले में बनाए गए हैं। इनमें वे केन्द्र भी शामिल हैं जहां इंटर और मैट्रिक की कॉपी जांच चल रही है।

बोर्ड अध्यक्ष ने निर्देश दिया कि परीक्षा और मूल्यांकन केन्द्र साथ-साथ होगा। इंटर का मूल्यांकन तय समय-सीमा में करना है। ऐसे में डीईओ और केन्द्र निदेशक अपने स्तर से इसकी व्यवस्था कराएं। केन्द्र निदेशकों ने कहा कि एक साथ दोनों चीजें करनी मुश्किल हैं। परीक्षा के लिए एक दिन पहले सीटिंग प्लान करना होता है। कुछ केन्द्र निदेशकों ने सुबह में कॉपी जांच और दोपहर से परीक्षा लेने का सुझाव दिया तो अन्य केन्द्र निदेशक ने आपत्ति जताई। कहा कि परीक्षा की तैयारी के बीच कॉपी जांच कैसे हो सकती है। परीक्षा के बीच तीन दिन मूल्यांकन कार्य स्थगित रखने के अलावा हमारे सामने कोई विकल्प नहीं है।

एडमिट कार्ड बोर्ड ने किया जारी:

डीएलएड परीक्षा को लेकर बोर्ड ने एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। दोपहर 2:30 बजे से परीक्षा होगी। यह डीएलएड कोर्स उन शिक्षकों के लिए चलाया जा रहा है जो अनट्रेंड होते हुए किसी ना किसी स्कूल में कार्यरत हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें