Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsAshtayam begins with Shiva-Parvati tune in Maniyari

मनियारी में शिव-पार्वती धुन के साथ अष्टयाम शुरू

मनियारी में महाशिवरात्रि को लेकर बुधवार को कहीं कलशयात्रा निकाली गयी तो कहीं 24 घंटे का अष्टयाम शुरू हुआ। मधौल पोखर स्थित शिव मंदिर के प्रांगण में...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरWed, 10 March 2021 10:10 PM
share Share
Follow Us on

मनियारी में महाशिवरात्रि को लेकर बुधवार को कहीं कलशयात्रा निकाली गयी तो कहीं 24 घंटे का अष्टयाम शुरू हुआ। मधौल पोखर स्थित शिव मंदिर के प्रांगण में बुधवार सुबह 24 घंटे का शिव-पार्वती धुन के साथ अष्टयाम शुरू हुआ। सिलौत वासुदेव में शिव शक्तिनाथ मंदिर से गुरुवार को झांकी निकाली जाएगी। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष बलिराम मिश्रा ने बताया कि शिवरात्रि को लेकर गांव में काफी उत्साह है। मोरनिष्फ पोखर स्थित अंकलेश्वर नाथ मंदिर से कलश यात्रा निकाली गई। इसमें सैंकड़ों की संख्या में श्रद्धालु महिला, पुरुष झिकटी कदाने नदी तट पर पहुंचे। आचार्य पंकज झा ने विधि पूर्वक पूजा कर श्रद्धालुओं को संकल्प दिलाया। मौके पर डमरू भगत, शंकर कुशवाहा, राहुल यादव, राकेश पासवान, कलेश्वर चौधरी, नारायण साह, संतोष यादव, रामभोला, विक्की, कुंदन, अमित, दीपक, अभिषेक, भोला पासवान थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें