सड़क और नाला निर्माण कार्य का किया शिलान्यास
सकरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक अशोक कुमार चौधरी ने शनिवार को मुड़ियारी में नाला और फिरोजपुर में सड़क निर्माण का शिलान्यास किया। उन्होंने बताया कि मुरौल में 40 और सकरा प्रखंड में 87 ग्रामीण सड़कों के...
सकरा। पैगंबरपुर पंचायत की मुड़ियारी में विधायक अशोक कुमार चौधरी ने शनिवार को नाला और फिरोजपुर में सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि सकरा विधानसभा क्षेत्र के मुरौल में 40 और सकरा प्रखंड में 87 महत्वपूर्ण मुख्य ग्रामीण सड़कों के उन्नयन निर्माण की स्वीकृति सरकार ने दी है। मुड़ियारी में नाला निर्माण पर करीब 15 लाख की लागत आएगी। वहीं, फिरोजपुर में सड़क निर्माण पर 11,71,400 रुपये खर्च होगा। इस मौके पर मुखिया सुभाषचंद्र दास, पंसस गुड़िया देवी, पूर्व मुखिया शशिभूषण पासवान, पैक्स अध्यक्ष हरिकिशोर सिंह, रंजीत कुमार, अजय पासवान आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।