::::::: लग्न मे बढ़ेगा कपड़ा कारोबार, अप्रैल से दिसम्बर तक विवाह के
मुजफ्फरपुर। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि इस बार का लग्न कारोबारियों के लिए सुखद अनुभूति दिला रहा...
मुजफ्फरपुर। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि
इस बार का लग्न कारोबारियों के लिए सुखद अनुभूति दिला रहा है। अप्रैल से दिसम्बर माह तक कुल 66 लग्न मुहूर्त है। लग्न को देखते हुए कारोबारियों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। लग्न की शुरुआत 22 अप्रैल से होने जा रही है। ग्राहक होली के समापन के पश्चात हीं बाजार में खरीदारी करने पहुंचने लगें हैं। बुधवार को मोतीझील, कल्याणी, सरैयागंज, सूतापट्टी एवं इमलीचट्टी में ग्राहको की भीर देखी गयी। एक ओर जहां थोक दुकानों में व्यापारियों की भीर जुटने लगी है, तो दूसरी तरफ खुदरा दुकानो में लग्न की खरीदारी करने ग्राहक पहुंचने लगें हैं। सूतापट्टी के थोक विक्रेता रोशन कुमार बंका ने बताया कि ग्राहको में सबसे अधिक महिला ग्राहको की संख्या अधिक देखी जा रही है। वे लग्न को लेकर साड़ी, लहंगा-चुनड़ी, सलवार शुट की खरीदारी अधिक कर रही है। महिलाएं ज्यादातर सिल्क व सूती की साड़ी अधिक पसंद कर रही हैं। इधर इमली चट्टी स्थित एक मॉल के संचालक गरीबनाथ बंका ने बताया कि कोरोना काल में 30 से 40 फीसदी हीं कारोबार हो सकी। मगर नवम्बर माह की लग्न में कारोबार बढ़कर 75 फीसदी पर पहुंच गया था। इस साल लग्न मुहूर्त अधिक होने से कारोबार 2019-20 के आकड़े को पार कर जाएगा। शहर मे छोटे बड़े मिलाकर दो हजार से अधिक कपड़ों की दुकाने है। इसमें लग्न के दिनो कपड़ा का कारोबार प्रतिदिन 25 लाख तक पहुंच जाती है। उम्मीद है कि इस बार और बेहतर कारोबार होगी। इधर सूतापट्टी के अनुप ककरानियां ने बताया की सिल्क और सूती के कपड़ों पर 15 फीसदी तक बढ़ोतरी हुई है। लग्न के दिनो में धोती की काफी मांग रहती है भाव में 15 फीसदी तक बढ़ोतरी हुई है बावजूद कारोबार पर उसका कोई प्रभाव नहीं परेगा। इधर मोतीझील के खुदरा कारोबारी अवतार सिंह ने बताया कि एक वर्ष बहुत हीं मुश्किल का दौड़ गुजरा है। इस बार लग्न अप्रैल से दिसम्बर तक रहने से कपड़ा का कारोबार अच्छी होगी। इधर सूतापट्टी के कारोबारी मो़ जकीब ने बताया कि लग्न में शेरवानी की अधिक मांग रहती है इस बार बाजार में दिल्ली, कोलकाता व हैदराबाद की शेरवानी लोगों को खुब पसंद आ रही है।
अलग प्रदेशों के कपड़ा बढ़ा रही बाजार की रौनक
लहंगा चुनड़ी सूरत, दिल्ली व कोलकाता का अधिक पसंद किया जा रहा है। जबकि, सिंथेटिक व सूती व शिल्क की साड़ी सूरत, दिल्ली, कोलकाता, वाराणसी, बंगलुरु से आवक हुई है। वहीं, शेरवानी हैदराबाद, दिल्ली व कोलकाता की लोग काफी पसंद कर रहें है।
बाजार मे उपलब्ध कपड़ो का रेंज व कीमत
लहंगा चुनड़ी- 2000 से 50 हजार तक
सिंथेटिक साड़ी- 250 से 15 हजार तक
सूती साड़ी - 200 से 2000 तक
सिल्क साड़ी- 3000 से 25 हजार तक
शेरवानी - 2000 से एक लाख तक
रेडीमेड शूट- 2500 सौ से 10 हजार तक
शलवार शूट- 200 से 3000 हजार तक
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।