Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsArmy special train will run for soldiers trapped in lockdown

लॉकडाउन में फंसे सैनिकों के लिए चलेगी सेना स्पेश्ल ट्रेन

लॉकडाउन में फंसे सैनिकों के लिए चलेगी सेना स्पेश्ल ट्रेनलॉकडाउन में फंसे सैनिकों के लिए चलेगी सेना स्पेश्ल ट्रेनलॉकडाउन में फंसे सैनिकों के लिए चलेगी सेना स्पेश्ल ट्रेनलॉकडाउन में फंसे सैनिकों के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSun, 5 April 2020 08:44 PM
share Share
Follow Us on

लॉकडाउन में देश के विभिन्न जिले-शहर में फंसे सैनिकों के लिए विशेष सेना स्पेश्ल ट्रेन का परिचालन होगा। इसके लिए रक्षा मंत्रालय ने प्रस्ताव भेजा है। इसमें पांच ट्रेन रुट पर परिचालन होने की बात कही गई है। इस संबंध में सीआएल-ओएल-2 के कर्नल अतुल बहुगुना ने सेना के सभी कमांड को पत्र भेजकर इसकी जानकारी दी है। इसका परिचालन लॉकडाउन खत्म होने के बाद होगा। पत्र के अनुसार, पहले चरण में पांच रुटों पर परिचालन होगा। इसके बाद जरुरत होने पर इन पांचों रूट के अलावा दस और अलग रुट पर ट्रेनों का परिचालन होगा। इससे फौजियों को उनके मिलिट्री स्टेशन पहुंचने में सहुलियत होगी। इसके अतिरिक्त भी जरुरत हुई तो 12 घंटे में और भी ट्रेनों का इंतजाम किया जा सकता है। इन रुटों पर होगा पहले चरण में परिचालन :रुट एक : तिरुवंदपुरम, चेन्नई, गोपालपुर, भुवनेश्वर, कोलकाता, न्यू जलपाईगुड़ी, गुवाहाटी।रुट दो : तिरुवंदपुरम, गोवा, पुणे, वडोदड़ा, अहमदाबाद, उदयपुर, जयपुर, दिल्ली, अंबाला, जलांधर, पठानकोठ, जम्मू। रुट तीन : जम्मू, अंबाला, दिल्ली, आगरा, कानपुर, ईलाहाबाद, पटना, न्यू जलपाईगुड़ी, गुवाहाटी।रुट चार : बैंगलोर, हैदराबाद, नागपुर, भोपाल, झांसी, ग्वालियर, मथुरा, दिल्ली, राजपुरा, लुधियाना, जोधपुर, जम्मू।रुट पांच : पुणे, वडोदड़ा, अहमदाबाद, उदयपुर, कोटा, अगरा, कानपुर, रांची, कोलकाता।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें