Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsArmed Robbery at E-commerce Warehouse in Muzaffarpur Delivery Boy Killed

ई-कॉमर्स कंपनी में 4.93 लाख की लूट, डिलेवरी ब्वॉय की हत्या

मुजफ्फरपुर में रविवार रात को हथियारबंद नौ बदमाशों ने ई-कॉमर्स कंपनी के गोदाम में घुसकर 4.93 लाख रुपये लूट लिए। इस दौरान सायरन बजाने पर डिलेवरी ब्वॉय प्रकाश कुमार मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरMon, 20 Jan 2025 03:09 AM
share Share
Follow Us on

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान टीम सदर थाना क्षेत्र के खबड़ा में रविवार की रात सवा नौ बजे हथियार से लैस नौ बदमाशों ने ई-कॉमर्स कंपनी के गोदाम सह कार्यालय में घुसकर 4.93 लाख रुपये लूट लिये। इस दौरान खतरे का सायरन बजाने पर कंपनी के डिलेवरी ब्वॉय प्रकाश कुमार मिश्रा की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी गई। डिलेवरी ब्वॉय मनियारी थाना के सिलौत गांव का निवासी था। बदमाशों ने उसके सिर में कट्टा से गोली मारी है।

बदमाशों ने डेढ़ दर्जन कर्मियों को बंधक बनाकर ई- कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट के कार्यालय में करीब 15 मिनट तक लूटपाट की। कैश बॉक्स से झोला में रुपये भरकर सभी बदमाश मैदापुर चौबे गांव की ओर भाग निकले। बदमाश तीन बाइक और एक कार से आए थे। वारदात के बाद घटनास्थल से 100 मीटर की दूरी पर एक बाइक खराब हो गई तो उसे वहीं छोड़ कार व अन्य बाइक से बदमाश भाग निकले।

घटना की जानकारी मिलने पर करीब 10 बजे सदर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। खून से लथपथ प्रकाश कुमार मिश्रा को उठाकर बैरिया स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत बता दिया। लूट और हत्या की जानकारी मिलते ही एसएसपी सुशील कुमार, सिटी एसपी विश्वजीत दयाल और एसडीपीओ टू विनीता सिन्हा भी दलबल के साथ पहुंचीं। फिर एफएसएल की टीम को बुलाकर जांच कराई गई। सीसीटीवी में वारदात को अंजाम देते बदमाशों की तस्वीर दिखी है, जिससे उनकी पहचान में पुलिस जुटी है। पुलिस अधिकारियों ने घटना के समय मौजूद सभी कर्मियों से बारी-बारी से पूछताछ की।

बयान

नौ बदमाशों ने 4.93 लाख रुपए लूट की वारदात की है। सायरन बजने पर एक कर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी। सीसीटीवी में बदमाशों की तस्वीर मिली है। छानबीन की जा रही है।

-सुशील कुमार, एसएसपी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें