अनुरागोत्सव पर लगा साहित्यकारों का जमघट
मुजफ्फरपुर में जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन द्वारा अनुरागोत्सव मनाया गया। यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री उदय नारायण सिंह के जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया। कवियों ने उनके साहित्य और संवेदनाओं की...
मुजफ्फरपुर, प्रसं। जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन की ओर से बुधवार को अनुरागोत्सव मनाया गया। जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन के प्रधानमंत्री उदय नारायण सिंह के जन्मदिन के उपलक्ष्य में यह कार्यक्रम हुआ। मौके पर कवि डॉ. शारदाचरण ने कहा कि उदय जी जीवनानुभूति और संवेदना के सजग कवि हैं। डॉ. महेंद्र मधुकर ने कहा कि इनकी कविताएं समकालिक नहीं, सर्वकालिक होती हैं। डॉ. विनोद कुमार सिन्हा ने कहा कि जैसे उदय जी का व्यक्तित्व विरल है, वैसे ही इनकी कविताएं भी विरल होती हैं। मौके पर प्रमोद नारायण मिश्र, डॉ. लोकनाथ मिश्र, देवेन्द्र कुमार, डॉ. हरि किशोर प्रसाद सिंह ने भी विचार रखे। दूसरे सत्र में आयोजित कवि गोष्ठी में कवियों ने एक से बढ़कर एक कविताएं सुनाईं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।