वार्षिक अधिवेशन में उठा कैंटीन में लोकल सामान की सप्लाई का मामला
पूर्व सैनिक सेवा परिषद बिहार का प्रादेशिक वार्षिक अधिवेशन पटना में हुआ। इसमें कई गंभीर मुद्दे उठाए गए, जैसे ईसीएचएच और सीएसडी कैंटीन में स्थानीय सामान की सप्लाई। मुजफ्फरपुर इकाई के संरक्षक ग्रुप...

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। पूर्व सैनिक सेवा परिषद बिहार का प्रादेशिक वार्षिक अधिवेशन रविवार को पटना के एक निजी होटल में हुआ। इस दौरान बिहार एवं झारखंड सब एरिया दानापुर के स्टेशन कमांडर ब्रिगेडियर नवनीत नारायण और कर्नल वेटरन कर्नल गौरव पांडेय की उपस्थिति में कई गंभीर मुद्दे उठे। इसमें ईसीएचएच से लेकर सीएसडी कैंटीन में लोकल सामान की सप्लाई तक का मामला उठाया गया।
अधिवेशन में परिषद की मुजफ्फरपुर इकाई के संरक्षक ग्रुप कैप्टन बसंत कुमार के नेतृत्व में जिले की पांच सदस्यीय टीम शामिल हुई। इस दौरान बेहतर संगठन विस्तार के लिए परिषद के तिरहुत प्रमंडल पदाधिकारी पूर्व वायु सैनिक मनोज कुमार सिंह को संरक्षक लेफ्टिनेंट जनरल अशोक कुमार चौधरी ने पुरस्कृत किया। बैठक में मुजफ्फरपुर जिला टीम ने समस्याओं की लिखित जानकारी दी। इसपर शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया गया। मौके पर दीनबंधु शाही, बीरेंद्र कुमार, रामचंद्र चौधरी व मनोज कुमार सिंह थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।