‘बच्चों में देश व समाज के प्रति जागृत पैदा करें
औराई के शाही मीनापुर गांव में श्रीदेवी प्रसाद सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के वार्षिकोत्सव पर मातृ शक्ति सम्मेलन आयोजित किया गया। विधायक रामसूरत राय ने शिक्षा के महत्व पर जोर दिया। बच्चों ने सांस्कृतिक...

औराई। प्रखंड के शाही मीनापुर गांव स्थित श्रीदेवी प्रसाद सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के वार्षिकोत्सव पर मातृ शक्ति सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य अंगद ठाकुर ने की। मुख्य अतिथि विधायक रामसूरत राय ने कहा कि शिक्षा सिर्फ रोजगार के लिए ही नहीं, बल्कि संस्कार के लिए भी होनी चाहिए। शिक्षा समिति के प्रदेश सचिव रामलाल सिंह ने बच्चों में देश व समाज के प्रति जागृत पैदा करने की बात कही। इस दौरान बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति से मन मोह लिया। इस मौके पर विभाग निरीक्षक मुजफ्फरपुर ललित कुमार राय, वरिष्ठ समाजसेवी गोपाल प्रसाद शाही, विद्यालय के अध्यक्ष सर्वेंदर झा, सचिव श्यामसुंदर शाही, कोषाध्यक्ष अमरेश शाही, जयप्रकाश यादव, भाजपा मंडल अध्यक्ष कमलेश सहनी, पूर्व मंडल अध्यक्ष हरिओम कुमार मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।