पुणे-मुजफ्फरपुर के बीच चलेगी अमृत भारत एक्सप्रेस
पुणे से मुजफ्फरपुर के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की तैयारी शुरू हो चुकी है। पुणे रेल मंडल ने सर्वेक्षण किया है ताकि यात्रियों की संख्या और स्टेशन पर फुटफॉल का आंकड़ा जुटाया जा सके। इसके बाद...
मुजफ्फरपुर, सोमनाथ सत्योम। महाराष्ट्र के पुणे से मुजफ्फरपुर के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की तैयारी शुरू हो चुकी है। इसको लेकर पुणे रेल मंडल की टीम पुणे के हडपसर स्टेशन से बिहार के मुजफ्फरपुर, दानापुर और छपरा रेलखंड का सर्वेक्षण करा रही है। इससे स्टेशनों पर अमृत भारत ट्रेन के लिए उपलब्ध फुटफॉल के संबंध में आकड़े जुटाए जा रहे हैं। यह पुणे रेल मंडल का प्रस्ताव है। सर्वे के बाद जोन के माध्यम से रेलवे बोर्ड को इसका प्रस्ताव भेजा जाएगा।
पुणे रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी रामपॉल बरपग्गा ने इसकी पुष्ठि करते हुए बताया कि काफी संख्या में यात्री पुणे से बिहार आते हैं। इसको देखते हुए मार्ग का सर्वे कराकर विस्तृत अध्ययन किया जा रहा है। इसके बाद हडपसर स्टेशन से मुजफ्फरपुर, पुणे से दानापुर और पुणे से छपरा के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस के परिचालन की योजना है। इन मार्गों पर परिचालन शुरू करने के लिए ट्रायल रन भी बहुत जल्द होगा। लोगों को किफायती दर पर वंदे भारत जैसी सुविधा अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन से ले सकते हैं।
पुणे रेल मंडल के अधिकारियों का मानना है कि पुणे से बिहार आने वाले यात्रियों की संख्या की तुलना में ट्रेनें काफी कम हैं। खासकर उत्तर बिहार के लिए पुणे से एक-दो ट्रेनों का ही परिचालन होता है। मुजफ्फरपुर से पुणे के लिए एक सप्ताहिक विशेष ट्रेन का परिचालन हो रहा है।
दरभंगा से आनंद विहार तक चल रही अमृत भारत एक्सप्रेस :
रेल मंत्रालय ने जनवरी 2024 में दो अमृत भारत एक्सप्रेस का परिचालन शुरू किया था। एक समस्तीपुर मंडल के दरभंगा से खुलकर अयोध्या होते हुए आनंद विहार के बीच सप्ताह में दो दिन चल रही है। वहीं, दूसरी ट्रेन दक्षिण मध्य रेलवे के क्षेत्राधिकार से परिचालित हो रही है।
जल्द मिलेगी उत्तर बिहार को दूसरी राजधानी एक्सप्रेस :
रेलवे अधिकारियों की माने तो उत्तर बिहार को दूसरी राजधानी एक्सप्रेस जल्द मिलेगी। यह ट्रेन नई दिल्ली से दरभंगा के बीच चलेगी। इस ट्रेन का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा गया है। बोर्ड को इस प्रस्ताव के साथ रूट चार्ट भी भेजा गया है। रेलवे बोर्ड की मुहर लगने के बाद इसका परिचालन शुरू हो सकेगा। जानकारी के मुताबिक, इस राजधानी एक्सप्रेस को दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, बापूधाम मोतिहारी, गोरखपुर होते हुए नई दिल्ली या दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलिपुत्र होते हुए नई दिल्ली के बीच चलाने का प्रस्ताव है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।