मुजफ्फरपुर के अमरेश को सिविल डिफेंस में मिला पहला रक्षा पदक
मुजफ्फरपुर के रतनपुरा निवासी अमरेश कुमार को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सिविल डिफेंस श्रेणी में रक्षा पदक से नवाजा। यह पहला अवसर है जब किसी सिविल डिफेंस के सैन्य अधिकारी को यह सम्मान मिला है। अमरेश ने...
मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। सरैया प्रखंड के रतनपुरा निवासी अमरेश कुमार को शुक्रवार को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सिविल डिफेंस श्रेणी में रक्षा पदक से नवाजा। पहलीबार सेना में किसी सिविल डिफेंस के सैन्य अधिकारी को रक्षा पदक दिया गया है। नई दिल्ली के त्रिमूति चौक स्थित डीआरडीओ भवन सभागार में आयोजित समारोह में उन्हें रक्षामंत्री ने सैन्य अध्यक्षों की मौजूदगी में रक्षा पदक सौंपा। इस मौके पर उनकी पत्नी सुप्रिया भी मौजूद रहीं। वह वर्तमान में रक्षा मंत्रालय के अधीन पश्चिम नौ सेना मुख्यालय मुंबई में बतौर प्रशासनिक अधिकारी कार्यरत हैं।
अमरेश कुमार के पिता डॉ. रामकृष्ण शर्मा और मां रीना कुमारी ने बताया यह पुरस्कार उनके बेटे को मानव संसाधन के क्षेत्र में दिया गया है। इसके लिए 300 प्रतिभागियों का चयन हुआ था, जिनमें 16 रक्षा पदक के लिए चयनित किये गये हैं। अमरेश प्रतियोगिता में पहले स्थान पर रहे हैं। यह प्रतियोगिता अधिकारियों, जवानों की कार्य कुशलता को लेकर आयोजित की जाती है। कहा कि उनके बेटे को रक्षामंत्री ने रक्षा पदक से नवाजा है। वह सिविल डिफेंस के पहले असफर हैं, जिन्हें यह सम्मान मिला है। अमरेश को एलडीसी प्रतियोगिता के माध्यम से रक्षा मंत्रालय में नौकरी मिली थी। पांच अगस्त 2024 को उनको प्रशासनिक अधिकारी के रूप में पदोन्नति मिली।
प्रतियोगिता में 60 यूनिट के सैन्य अधिकारी व जवान हुए शामिल :
पिता रामकृष्ण शर्मा ने बताया कि वह मूल रूप से सरैया प्रखंड के रतनपुरा के रहनेवाले हैं। वर्तमान में राहुलनगर रोड नंबर तीन में रहते हैं। बताया कि यह प्रतियोगिता कई स्तर से गुजरती है। इसमें पश्चिम नौ सेना की 60 यूनिट के सैन्य अधिकारी व जवान शामिल हुए। अमरेश ने मुजफ्फरपुर के डीएन हाईस्कूल से मैट्रिक, एलएल कॉलेज से इंटर और इग्नू से बीसीए के साथ मास्टर इन पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में स्नातक किया है। इधर, पुरस्कार मिलने के बाद माता-पिता के अलावा छोटे भाई बैंक मैनेजर गोपाल कुमार, मित्र राजेश कुमार, संदीप कुमार, अभिषेक कुमार, राजीव कुमार आदि ने खुशी जाहिर की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।